Rechargable Fans For Summer: कहीं भी ले जाएं, बिजली जाने पर भी चलाएं, गर्मियों में ठंडी हवा देंगे ये रिचार्जेबल फैन

Rechargable Fans For Summer: गर्मियों का मौसम आते ही बिजली कटौती की समस्या भी बढ़ने लगती है, ऐसे में एसी नहीं तो पंखा तो चाहिए ही होता है, फिर आपको रिचार्जएबल फैन के ऑप्शन मिल जाए तो बात ही क्या है।

Rechargable Fans For Summer: गर्मी का मौसम आने लगा है। बाहर निकलते ही धूप खाने लगती है। अब सोचो मई-जून-जूलाई की गर्मी में क्या हाल होगा। ऐसे में बिजली विभाग भी बिजली की कटौती शुरू कर देता है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए पंखे का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है। अगर आपके पास बिजली कटौती के दौरान भी काम करने वाला पंखा नहीं है, तो चिंता न करें क्योंकि इनके बारे में हम बता रहे हैं। आप भी परेशान ना है कुछ भी ना मिले कम से कम पंखा मिले तो आप उसके लिए यहां दिये गए रिचार्जएबल फैन में बेहतर ऑप्शन को चुन सकते हैं, आइए जानते हैं..

Rechargable Fans For Summer: रिचार्जएबल फैन

AICase Stand Fan

ये फोल्डिंग पोर्टेबल फैन है और इसे यूएसबी के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है और इसे डिस्काउंट पर केवल 4499 रुपए में आप खरीद सकते हैं। ये बेहद ही ईजी फैन है और इसकी सभी एडवांस फीचर्स बेहद काम की है।

Bajaj Pygmy USB Charging Fan

इस फैन की स्पीड 2100 RPM है और बिजली के जानें पर ये पंखा लगातार 4 घंटे तक चल सकता है और इसे केवल 1,499 रुपए में खरीद सकते हैं। बता दें कि ये फैन ले जाने में कहीं भी ईजी है और आप इसको अपने साथ ले जा सकते हैं।

BALIRAJA TechPride Rechargeable Fan

इस रिचार्जेबल फैन की बात करें तो ये काफी सस्ता है और इसकी ऑफिशियल प्राइस 785 रुपए है, आपको बता दें कि ये फैन 5 से 7 घंटे तक यूज किया जा सकता है और आप आसानी से इसे कहीं भी ले जा सकते हैं।

UN1QUE Mini Portable Fan

इस रिचार्जेबल फैन की बात करें तो ये केवल 899 रुपए में ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकता है और इस फैन को फैन को 2 से 3.5 घंटे तक यूज किया जा सकता है, गर्मी से राहत दिलाने में ये फोन काफी सुपर्ब है।

Also Read this- http://Laptop Under Rs 20000: 20 हजार से कम की कीमत में है ये शानदार लैपटॉप, फीचर्स और स्टोरेज भी दमदार

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles