Boost Children’s Confidence: पेपरों के इन दिनों में बच्चे का हौंसला बढ़ाएं ऐसे, इन टिप्स से निखर जाएगा आपका भी भविष्य

Boost Children’s Confidence: पेपरों के दिन चल रहे हैं और बच्चे काफी पढ़ाई के दवाब में रहते हैं ऐसे मे आपके बच्चें का मोरल डाउन ना हो तो आप यहां दी गई टिप्स को अपना सकते हैं

Boost Children’s Confidence: बच्चे हमारा भविष्य है और इस देश का भी। बचपन में आप बच्चों को जैसे शेप अप करेंगे वैसे ही आपका बच्चा बदल जाएगा। बच्चों के टैलेंट को निखारने के लिए आपको कई जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, बच्चों को लेकर पैरेंट्स में यही भावना रहती है कि मेरे बच्चा दूसरों के बच्चों से आगे बढ़े और इसी वजह से मां-बाप अपने बच्चों पर दवाब बनाते है और साथ ही अपने बच्चे को दूसरों से कम्पेयर करते है।

हमारे बच्चे का कॉन्फिडेंस बना रहें और बच्चों में बिल्कुल भी आत्मविश्वास की कमी ना रहे इसलिए आपको कई बातें ध्यान रखनी चाहिए, तो चलिए आज बच्चों की हिम्मत और आत्म विश्वास बढ़ाने के लिए उन सभी जरूरी बातों के बारे में बताते हैं, चलिए जानते है..

How To Boost Confidence

शर्मिंदा होने जैसी बातों से दूर रखें

बच्चों में कभी भी इस बात को ना आने दें कि अगर उनसे गलती हुई तो मं से नहीं कर पाए तो सब उसपर हंसेंगे और उसका मजाक उड़ाएंगे। बच्चे की हंसी उड़ाने से आपको बचना चाहिए और बच्चे के आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उसे शर्मिंदा होने जैसी बातों से दूर रखें और उसे हार को भी स्वीकार करना सिखाएं।

बच्चे को रिस्क लेने दें

बच्चे का खुदपर विश्वास बनाने के लिए जरूरी है कि आप उसके साथ तो रहे पर उसको खुद के फैसले लेने के लिए छोड़ दें। बच्चे को काफी हद तक कोशिश करें कि उसको अपना फैसला खुद लेने दें। बच्चे का डर तब तक खत्म नहीं होगा जब तक वह कुछ गलतियां करके उनको ठीक करने में सक्षम नहीं होगा।

कम्पेयर ना करें

अपने बच्चे को किसी से भी कम्पेयर ना करें। हार जीत जिंदगी का हिस्सा है। हर हाल में बच्चों को पॉजिटीव रखें। ऐसा करने से आप के किड का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ने लगेगा और बच्चा अपने फैसले लेने में सक्षम होगा।

Also Read this-Exam Tips: इन 8 विचारों को करेंगे पेपरों के दिनों में Follow तो फेल नहीं अच्छे नंबरों से होंगे पास

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles