Anant Radhika Wedding Facts: इतने करोड़ की घड़ी पहनी अनंत अंबानी ने, मेहमानों को भी मिला महंगा रिर्टन गिफ्ट

Anant Radhika Wedding Facts: अनंत अंबानी ने अपनी शादी में कई करोड़ की घड़ी पहनी है और मेहमानों को भी मिले महंगे रिटर्न गिफ्ट

Anant Radhika Wedding: अनंत और राधिका की शादी संपन्न हो चुकी है, और पूरी दुनिया के बीच ये अभी भी चर्चा हो रही है। अनंत और राधिका की शादी में करोड़ो रूपये खर्च किये गए हैं। बता दें कि Anant Radhika की शादी दुनिया की सबसे महंगी शादियों में से एक है और इतना ही नहीं, यहां आने वाले VIP मेहमानों को 1.5 से 2 करोड़ रुपये की घड़ी गिफ्ट में दी गईं है।

करोड़ों की है ये घड़ी

इस शादी में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी कितने करोड़ रुपये की घड़ी पहनकर पहुंचे थे। बता दें कि अनंत अंबानी के हाथ में नजर आने वाली ये घड़ी RICHARD MILLE की है और इसका नाम RM 52-05 TOURBILLON PHARRELL WILLIAMS है। RICHARD MILLE की वॉच लाखों में नहीं करोड़ो में आती है। बता दें कि my-watchsite.com वेबसाइट पर इस वॉच की कीमत की जानकारी दी है और यहां इसकी कीमत 1 006 500 यूरो है। भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करते हैं, ये 9,18,00,994 रुपये है।

मास्टर पीस घड़ी

RM 52-05 TOURBILLON PHARRELL WILLIAMS को लेकर richardmille ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा कि यह एक मास्टर पीस है और इस घड़ी के अंदर एक खास डिजाइन है, जिसमें एस्ट्रोनोट्स स्पेस में मौजूद दूसरे ग्रह से पृथ्वी की तरफ देखता है और साथ ही यहां मिल्कीवे में पृथ्वी को दिखाया गया है।

खासियत

RM 52-05 स्मार्टवॉच को तैयार करने में ग्रेड 5 टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है तो वहीं इसका एलॉय 90 पर्सेंट टाइटेनियम है और 6 पर्सेंट एल्यूमिनियम 4 पर्सेंट वेनेडियम है। इसको टाइटेनियम से तैयार किया गया है।

हवाई जहाज वाला मैटेरियल इसमें यूज किया गया है और एयरस्पेस और एयरोनॉटिक्स सेक्टर में भी इस तरह के मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि यह इसकी मजबूती को दर्शाती है। अनंत अंबानी के हाथ में नजर आने वाली ये वॉच पानी में 30 मीटर गहराई में जाने के बाद भी खराब नहीं होगी।
इस वॉटर रेसिस्टेंट घड़ी का कोई जवाब नहीं है..

कीमत 1.5 करोड़ से लेकर 2 करोड़ रुपये

मेहमानों को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंचे एक खास गिफ्ट दिया गया है और यहां गिफ्ट में Audemard Piguet की घड़ियां दी हैं। इनकी कीमत 1.5 करोड़ से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की है। ये VIP मेहमानों को तोहफे दिए गये हैं।

ये भी पढ़े- http://RECHARGEABLE BULBS: अब बिजली गुल पर भी रहेगा उजाला, बिना लाइट जलेंगे ये बल्ब, बस इतनी है कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News TwitterKooappऔर YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles