Kajri Teej 2024 Payal Designs: कजरी तीज के अवसर पर ट्राई करें पायल के ये खूबसूरत डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

Kajri Teej 2024 Payal Designs: कजरी तेज हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है. कजरी तीज के दिन आप खूबसूरत पायल ट्राई कर सकते हैं. यह पायल आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

Kajri Teej 2024 Payal Designs: कजरी तीज का हिंदू धर्म में काफी महत्व है और इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। अगर आपका पर छोटा है और आप अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं तो आप चांदी के पायल के यह लेटेस्ट डिजाइन ट्राई कर सकते हैं।

कजरी तीज के अवसर पर ट्राई करें पायल के ये खूबसूरत डिजाइन (Kajri Teej 2024 Payal Designs)

कुंदन डिजाइन पायल (Fancy Payal Designs)

Kajri Teej 2024 Payal Designs
Kajri Teej 2024 Payal Designs

सिल्वर पायल की जगह आप अनकट डायमंड या कुंदन पायल खरीदना चाहते हैं तो आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं। इस तरह पायल के साथ-साथ आप बिछिया भी पहन सकते हैं जिससे पैरों की खूबसूरती काफी बढ़ जाएगी।

स्टोन डिजाइन पायल (Artificial Payal Designs)

Kajri Teej 2024 Payal Designs
Kajri Teej 2024 Payal Designs

कजरी तीज के अवसर पर महिलाएं बेहद खूबसूरत देखना चाहती हैं और इस अवसर पर आप चाहे तो स्टोन फाइल ट्राई कर सकते हैं। स्टोन पायल आपकी खूबसूरती बढ़ा देगी और आपको बेहद खूबसूरत बनाएगी।

हैवी पायल डिजाइन (Heavy Payal Designs)
heavy payal

Kajri Teej 2024 Payal Designs
Kajri Teej 2024 Payal Designs

पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सिंपल की जगह आप हैवी डिजाइन वाली पायल भी इस हरियाली तीज के मौके पर पहन सकती हैं। इसमें आपको डोली डिजाइन, फ्लोरल डिजाइन जैसे कई वर्क देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको चैन के साथ में बिछिया से जुड़े हुए पायल के डिजाइंस में भी वेरायटी देखने को मिल जाएगी।

Also Read:Gold Payal On Feet: महिलाएं पैरों में सोने के आभूषण क्यों नहीं पहनती हैं? जानें

payal with toe ring

Kajri Teej 2024 Payal Designs
Kajri Teej 2024 Payal Designs

अगर आपको पायल के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles