WhatsApp HD Status:आप भी WhatsApp यूज जरूर करते होंगे और उस पर HD स्टेटस अगर लगाना चाहते हैं तो आप क्या करेंगे। हर कोई फोटो-वीडियो शेयर करने और स्टेटस लगाने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करता है और उन पर HD स्टेटस भी लगाता है। पर आप सब यूजर के लिए अच्छी खबर है।
बता दें कि WhatsApp पर फोटो-वीडियो शेयर करने के लिए तो HD क्वालिटी का ऑप्शन आ गया है, जबकि स्टेटस के लिए फिलहाल कोई ऑप्शन नहीं है। और ये बाकी से बेहतर ऑप्शन है जो आसानी से इस काम को कर देती है।
WhatsApp HD Status: ऐसे करे सेटिंग्स
यदि आप HD में स्टेटस लगाना चाहते हैं तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि हम आपके लिए एक बेहतर रास्ता लेकर आएं है, इसको अपनाकर आप आसानी से अपने स्टे्टस को एचडी बना सकते हैं। पर उसके लिए आपको आसान से कुछ काम करने है तभी आप इसको आसानी से कर सकते हैं।
स्टेप-1
आपको जिस भी फोटो को स्टेटस पर लगाना है उसे अपने आप को (YOU) सेंड कर देना है। मतलब जो भी फोटो आपको स्टेट्स के तौर पर लगानी है उसको यू को भेज दें।
स्टेप-2
आपको ये जरूर ध्यान रखना होगा कि जिस भी फोटो को आप शेयर कर रहे हैं उसे सेंड करते समय HD पर क्लिक जरूर कर लें, तभी ये संभव हो पाएगा।
स्टेप-3
अब इस फोटो को यहां से Forward करना है और सीधे स्टेटस पर टैप करना है। यहां आप फोटो कैप्शन लिखकर शेयर कर सकते हैं और इस तरह ये काम आसानी से ये काम कर सकते हैं।
HD में दिखेगा स्टेटस
अब स्टेटस पर जो फोटो पोस्ट होगी वह हाई क्वालिटी में होगी और जूम करने पर पिक्सल खराब नहीं होंगे और इस तरह ये स्टे्टस आपको एचडी में लगाने से आसान हो जाएगा।
जल्द आने वाला फीचर
बता दें कि WhatsApp जल्द ही इसके लिए अलग से फीचर भी जारी करने वाला है। फिर आप सीधे ही HD में स्टेटस लगा सकेंगे। इस तरह आप अपने स्टे्टस को इसमें बदल पाएंगे। और उसकी विजिबल क्वालिटी भी बढ़कर आएगी।
Thanks For Reading!
ये भी पढ़े- http://Freedom Sale 2024: ना Amazon, ना Flipkart, यहां चल रही फ्रीडम सेल और मिल रही 50% से भी ज्यादा की छूट
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

