Top-10 AI Apps: ये हैं टॉप-10 ऐप्स, फ्री में करिए इस्तेमाल, आसानी से बनेंगे सब काम

Top-10 AI Apps: चैटजीपीटी सबसे पॉपुलर एआई ऐप है। इसकी मदद से कंटेंट के साथ फोटो भी जनरेट कर सकते हैं।​

Top-10 AI Apps: कुछ ऐसी खास एआई ऐप्स है जिनको आपके स्मार्टफोन में मौजूद होना ही चाहिए और इसके पीछे का कारण ये भी ही किइनसे आपके कई काम आसान हो जाते हैं और आपका काफी सारा समय बर्बाद होने से भी बच जाता है।

Bard​

​गूगल बार्ड भी फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है। AI ऐप टेक्स्ट बना सकता है, भाषाओं का अनुवाद कर सकता है, प्रश्नों का उत्तर दे सकता है और राइटिंग स्टाइल को एनालाइज कर सकता है।​

Toolsaday​

​AI टूल नए ईमेल लिखने या ईमेल का जवाब देने में मदद करता है। आप मैसेज की लंबाई, टोन और भाषा स्पेसिफाई कर सकते हैं, और टूल इसे आपके लिए तैयार कर देगा।​

Canva​

​इस ऐप की मदद से फ्री में एआई इमेज जनरेट की जा सकती है।​ और इसमे दी गई कई फीचर्स आपके काम को आसान भी बना देती है।

PowerDirector​

​एक AI वीडियो एडिटिंग ऐप जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।​

MyEdit​

​मायएडिट फोटो और ऑडियो के लिए बेस्ट ऐप है। यह दोनों के लिए टूल की एक व्यापक सीरीज प्रदान करता है और यूजर को कई फील्ड में जानकारी के साथ अलग एक्सपीरिएंस भी देता है।

Jasper​

​यह इमेज जनरेशन और AI कॉपी राइटिंग के लिए बेस्ट एआई ऐप है।​ इसमें अनोखे तरह के डिजाइन और फीचर्स है जो यूजर को एक अलग अनुभव से परिचित कराता है।

Scalenut​

​SEO के लिए Scalenut आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म बेस्ट ऑप्शन है।​ इस ऐप्स के सभी टूल्स बेहद काम के हैं और ये सभी टूल्स कोई भी अच्छी इमेज बनाने या क्रेएट करने के लिए बेहद लाभ कारी है। इस में शानदार की फीचर्सी भी दे रखी है।

Paragraph AI​

​यह फ्री एआई पैराग्राफ जनरेटर है और कंटेंट क्रिएट करने में मदद करता है।​ इस ऐप की बात करें तो इसमे कई चीजें शामिल है और वो सभी फीचर्स बेहद काम की है और इनमें आप कई चीजों को भी नया रूप दे सकतेहैं है

इन सभी ऐप को यूज करके आप एक नया तरह का एक्सपीरिएंस पा सकते हैं और ईमेज जेनेरेट करके अलग अनुभव पा सकते हैं।

iPhone 15 Flipkart Sale: पूरे 12 हजार रुपये सस्ता हुआ iPhone 15, ये नई कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Thanks For Reading!

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles