Instagram Tips: भूल गए हैं इंस्टाग्राम का पासवर्ड, तो इस तरह करें रीसेट , देखें आसान तरीका

Instagram Tips: आज के समय में बड़े पैमाने पर लोग इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम सिर्फ मैसेजिंग एप नहीं है बल्कि इससे अब लोग कमाई भी करने लगे हैं।

Instagram Tips: आज यूजर्स फेसबुक को छोड़कर इंस्टाग्राम को ज्यादा यूज करते हैं, उसके पीछ की वजह इससे बढ़िया एक्सपीरिएंस मिलना और फैन फॉलोईंग ज्यादा होना भी है। आपकी प्राइवेसी के लिए हर ऐप का कंपनी पासवर्ड मेनटेन करने के लिए कहती है, और आप करते भी हैं पर कंपनी आपको गुड स्ट्रेंथ वाला पासवर्ड रखने के लिए कहती है तो आप 8 या फिर इससे ज्यादा का न्यूमेरिक या दूसरे ऐल्फाबेट्स का कॉम्बिनेशन बनाकर पासवर्ड जेनरेट करते हैं।

पर कई बार अलग-अलग डिवाइस में इंस्टाग्राम लॉगइन करने से आप पासवर्ड भूल जाते हैं, तो अगर ऐसा आपके साथ भी हुआ है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स बताएंगें जिनको फॉलो करके आप आसानी से अपना पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं..

फॉलो करे ये आसान स्टेप्स ( Instagram Tips)

सबसे पहले इंस्टाग्राम लॉगइन करें और इसके लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लॉगइन सेक्शन में ‘Get help logging’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर इसके बाद यहां पर अपना यूजरनेम, ईमेल और फोन नंबर ( जो अकाउंट से अटैच हो) डालें और लॉगइन पर क्लिक करें।
अब नेक्स्ट पर पर क्लिक करें और स्क्रीन पर आ रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें, आपके ईमेल पर या नंबर पर एक लिंक आएगा जिसकी मदद से आप अपना पासवर्ड रिसेट कर पाएंगें।
बिना ईमेल के कर सकते हैं पासवर्ड रिसेट
Insta की सेटिंग में‘Privacy and Security’ पर जाएं, सलेक्ट पासवर्ड पर क्लिक करें और क्रिएट न्यू पासवर्ड करें, रिसेट विद फेसबुक के ऑप्शन पर क्लिक करें।

फोन पर टेक्स्ट मैसेज पर इंस्टाग्राम का एक लिंक आएगा, इसके बाद आप उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप अपना नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं।

नये पासवर्ड को रिमाइंड रखने के लिए इसको आप अपनी पर्सनल डायरी या फिर फोन में कहीं सेव कर सकते हैं , जिस भूल जाने की स्थिति में आप इसको सर्च कर पाएं।

Also Read: How To Recover Instagram ID: बंद हो गया है Instagram ID तो आसानी से कर सकते हैं रिकवर, जानें कैसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles