Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी ने उस खौफनाक लम्हे को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अपने पति को याद कर आसानया की आंखें भर आई और काँपते हुए जुबान से उन्होंने कई बड़े खुलासे किए। शुभम की पत्नी ने बताया कि कैसे उनकी आंखों के सामने ही आतंकियों ने उनके पति को गोली मार दी।
शुभम द्विवेदी की पत्नी ने किया बड़ा खुलासा (Pahalgam Terror Attack)
आसानया ने उस खौफनाक मंजर के बारे में बताते हुए कहा कि मुझे लगता है कि आतंकियों ने पहले से ही हमला का जगह तय कर लिया था। लोकल लोग कपल्स को ऊपर जाने को कहते रहे जैसे उन्हें पहले से ही पता हो कि यहां हमला होना है।शुभम की पत्नी ने सरकार से आतंकियों को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए अपील की इसके साथ ही शुभम को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।
आसानया अपने पति के साथ ही मौजूद थी जब आतंकी हमला हुआ। उन्होंने बताया कि उनके पति जींस और शर्ट पहने थे। शुभम की पत्नी ने कहा किया टंकियां के पास इतने बड़े हथियार कहां से आए? वहां पर मौजूद लोगों को सुरक्षा बलों ने कैसे नहीं देखा। वहां शुभम के परिवार की मदद किसी ने नहीं की और लोकल लोग लगातार ऊपर जाने के लिए कह रहे थे जैसे उन्हें पहले से पता है कि ऊपर क्या होने वाला है।
शुभम की विधवा ने किया बड़ा खुलासा
जम्मू कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम के पास स्थित बैशरण घाटी में हुए आतंकी हमले ने लोगों को काफी तकलीफ दी है। यह हमला इतना भयंकर था कि लोगों को एक बार फिर से पुलवामा अटैक की याद आ गई। आतंकियों ने जब शुभम के सिर में गोली मारी तो उनकी पत्नी जोर-जोर से रोने लगी। उन्होंने कहा कि मुझे भी मार दो तब आतंक क्यों ने उन्हें जो जवाब दिया वह सुनकर उनका होश उड़ गया। आतंकियों ने साफ शब्दों में कह दिया कि तुम जिंदा रहो और अपनी सरकार को बताओ कि हमने क्या किया है।
2 महीने पहले हुई थी शादी
शुभम द्विवेदी की शादी 12 फरवरी 2025 को हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे। यहां अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया और चंद घंटे में आसानया की जिंदगी उजाड़ गई और उनके पति हमेशा के लिए उनसे दूर हो गया।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।