फाड़ू ऑफर: Hero HF Deluxe इसी महीने केवल 25 हज़ार में ऐसे लाएं घर

Hero HF Deluxe: फाड़ू ऑफर के साथ बहुत ही सस्ती कीमत में मात्र 25 हजार में लाएं हीरो की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक, जानिए पूरी डिटेल से जानकारी.

Hero HF Deluxe: भारत के ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक हीरो की ही है. इसी बीच हीरो की अच्छा माइलेज देने वाली बाइक के साथ साथ तगड़ा इंजन प्रदान वाली बाइक की बात करें तो, वो बाइक है Hero HF Deluxe बाइक. इस बाइक की बिक्री हर बड़े शहर से लेकर छोटे शहरों तक चर्चा में रहती है. बिक्री के मामले में भी यह बाइक टॉप 10 सेलिंग बाइक की लिस्ट में शामिल है.

अगर आप इसको लेने वाले है तो आपको कम से कम इस बाइक को लेने के लिए 75 हजार रुपए तक का बजट करना होगा. यह कीमत इसकी शो रुक प्राइस बताई गई है. इसके अलावा इन दिनों लोग इसके यूज्ड अच्छी कंडीशन वाले मॉडल भी लेना पसंद कर रहे है. तो अगर आप तलाश कर रहे है यूज्ड मॉडल पर मिलने वाले ऑफर की, तो आपके पास है एक अच्छा मौका. इस मौके के तहत आप हीरो एचएफ डीलक्स बाइक के सेकंड हैंड मॉडल पर अच्छी छूट पा सकते है. साथ ही सस्ते में घर ला सकते है बाइक. ऑफर बताने से पहले आप इसमें मिलने वाले इंजन की पूरी जानकारी जान लीजिए.

इंजन की पूरी जानकारी

सबसे पहले अल्प हीरो एचएफ डीलक्स में मिलने वाले इंजन की जानकारी दे तो आपको बता दें, इसमें आपको एक एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाना तय है. यह इंजन 8000 आरपीएम पर 8.02 Ps का अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. फ्यूल टैंक कैपेसिटी इस बाइक की 9.6 लीटर होती है. माइलेज आपको इसमें प्रदान होगा 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का.

यूज्ड मॉडल पर ऑफर

सबसे पहला ऑफर दिया जा रहा है ओएलएक्स OLX ऑनलाइन वेबसाइट पर. यहां आपको 2015 मॉडल हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक का मिलने वाला है. बाइक काफी अच्छी कंडीशन में दी जा रही है. यह बाइक अब तक केवल 35,000 किलोमीटर तक चली हुई है. बिना किसी स्क्रैच के बाइक आपको मिल रही है. इसकी कीमत रखी है 25,000 रुपये.

दूसरा ऑफर भी आपको Olx वेबसाइट पर हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) का मिल जाएगा. इस बाइक का मॉडल आपको यहां 2011 मॉडल मिलेगा. यह बाइक अब तक कुल 41,660 किलोमीटर तक चली हुई है. इस बाइक को आप 25,000 रुपये में घर ला सकते है.

New Year Offer: Hero Splendor अब सस्ती कीमत में जल्दी से खरीदें, बस यहां से करें ऑर्डर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles