Kidney Damage Symptoms: आपकी त्वचा का रंग अगर अचानक से बदलने लगी है और त्वचा पीला होता जा रहा है, इसके साथ ही साथ लगातार खुजली हो रही है और स्क्रैच के निशान पड़ रहे हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए.
किडनी ठीक ढंग से काम नहीं करता है तो यह लक्षण आते हैं.किडनी में जब सबकुछ समस्या होती है तो उसका पहला संकेत त्वचा पर मिलता है. किडनी डैमेज होना एक गंभीर समस्या है. अगर सही समय पर इन संकेतों को समझ लिया जाए तो जान बच सकती है.
त्वचा का रंग पड़ जाता है पीला(Kidney Damage Symptoms)
किडनी ठीक से काम नहीं करता है तो आपका ब्लड साफ नहीं हो पता है इसकी वजह से त्वचा का रंग पीला पड़ने लगता है. किडनी में कोई समस्या आती है तो आपको यह संकेत मिलता है. इसके साथ ही लगातार खुजली होना और रात में खुजली का तेज हो जाना किडनी के खराब होने का संकेत है आपको तुरंत जांच करना चाहिए. आप अगर लंबे समय तक इन इशारों पर ध्यान नहीं देंगे तो स्किन से ब्लीडिंग शुरू हो जाएगी.
Also Read:Mental Health: मेंटल हेल्थ खराब होने पर शरीर में दीखते है ये 11 लक्षण, तुरंत डॉक्टर से कराये चेकअप
जानिए क्यों बदल जाता है स्किन का रंग
डॉक्टर ने कहा कि जब किडनी ठीक ढंग से खून फिल्टर नहीं करता है तो नाखून में टॉक्सिन जमा हो जाता है. यू आर टॉक्सिन त्वचा का रंग बदल देता है. स्किन का रंग भूरा या पीला हो जाता है. कई बार तो स्किन काली पड़ने लगती है. अगर आपको यह सिमटेम दिखे तो तुरंत किडनी की जांच कराये. ऐसा करने से आपका किडनी ठीक हो जाएगा साथी आपकी जान बच जाएगी.
Also Read:Healthy Diet Tips: नेचुरल तरीके से रहना चाहते हैं फिट, तो भोजन के थाली में करें यह जरूरी बदलाव
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे