Home धर्म/ज्योतिष Budh Rashi Parivartan Tula Mercury Transit : 19 अक्टूबर से ग्रहों के...

Budh Rashi Parivartan Tula Mercury Transit : 19 अक्टूबर से ग्रहों के राजकुमार बुध मेष, मिथुन समेत इनके चमकाएंगे भाग्य, जाने अपना हाल

Budh Rashi Parivartan Tula Mercury Transit : गुरुवार 19 अक्टूबर को ग्रहों के राजकुमार बुध कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे।

Budh Rashi Parivartan Tula Mercury Transit : बुध को ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राजकुमार कहा गया है। बुध एक निश्चित समय में एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में भम्रण करते रहते हैं। बुध का यह राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों को किसी न किसी रूप में जरूर प्रभावित करता है। इसी कड़ी में 19 अक्टूबर गुरुवार को बुध कन्या राशि से निकलकर तुला राशि से प्रवेश करने वाले हैं। बुध 19 अक्टूबर देर रात 01 बजकर 23 मिनट परतुला राशि में प्रवेश करेंगे। बुध तुला राशि में 6 नवंबर तक रहेंगे और फिर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे।

ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, व्यापार, कारोबार आदि का कारक माना गया है। जब बुध उच्च राशि में होते हैं तो जातक को करियर, नौकरी, व्यापार, कारोबार, निवेश, धन समेत कई क्षेत्रों में काफी सफलता मिलती है।
Budh Rashi Parivartan Tula Mercury Transit

नवरात्रि में बुध के इस राशि परिवर्तन का कई राशियों पर अत्यंत शुभ प्रभाव पड़ने वाला है। आइये ज्योतिष रत्न, भागवताचार्य, आचार्य आशीष राघव द्विवेदी जी से जानते हैं इस गोचर के दौरान बुधदेव की किन-किन राशियों पर असीम कृपा बरसाएंगे और उनका भाग्योदय करेंगे…

बुध ग्रह का तुला राशि में गोचर इन राशियों को करेगा मालामाल (Budh Rashi Parivartan Tula Mercury Transit)

मेष राशि (Aries Zodiac)

बुध ग्रह का तुला ऱाशि में गोचर मेष राशि के लिए शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। बुध ग्रह मेष राशि से सप्तम भाव पर गमन करने जा रहे हैं। इस दौरान वि‍वाहित लोगों को दांपत्‍य जीवन में खुशी प्राप्‍त होगी। अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। कारोबार में पार्ट‍नरशिप वालों को लाभ होगा। पारिवारिक रिश्‍ते सुधरेंगे। जीवनसाथी की सलाह लेकर आप जो भी काम करेंगे उसमें सफलता प्राप्‍त होगी।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

मिथुन राशि के स्वामी बुध देव हैं। इस लिहाज से देखें तो इनके आराध्‍य गणेश भगवान हैं। इनकी कृपा आप पर बरसने वाली है। कोई अप्रत्‍याशित सफलता प्राप्‍त हो सकती है। यह धन प्राप्ति भी हो सकती है। रुके हुए काम जल्‍द पूरे हो सकते हैं। प्रेम- संबंधों में सफलता मिल सकती है। संतान सुख की प्राप्ति के आसार हैं। करियर को नई गत‍ि मिलेगी। पदोन्नत‍ि हो सकती है। सृजनात्‍मक कार्य में कामयाबी म‍िलेगी।

कर्क राशि ( Cancer Zodiac)

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध राशि परिवर्तन कई अर्थों में लाभकारी रहने वाला है। संपत्ति में बड़ा निवेश कर सकते हैं। लंबित कार्य में आने वाली बाधा दूर होकर वे पूरे हो सकते हैं। कारोबार में निवेश फलदायी रह सकता है। सामाज‍िक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। इस दौरान आपको लंबे समय से की जा रही मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूती की तरफ बढ़ती जाएगी। परिवार में सब शांत‍ि रहेगी।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

सिंह राशि के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन मनोकूल सिद्ध हो सकता है। इस राशि से बुध तीसरे भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं। पराक्रम में वृद्धि होगी व शत्रुओ का नाश होगा। कारोबार में तरक्‍की व आपके कार्यक्षेत्र में भी आपके उन्‍नति के योग बन रहे हैं। यदि आप नया कार्य करने जा रहे हैं तो उसमें भी सफलता प्रा‍प्‍त हो सकती है। पुराने रिश्‍ते में जो खटास आ गयी थी वे मधुरता की तरफ आगे बढ़ेंगे।

कन्या राशि ( Virgo Zodiac)

कन्या राशि के लिए बुध देव का शुभ प्रभाव दिखायी देगा। हालांक‍ि आप पर बुध का हमेशा अच्‍छा प्रभाव दिखता है। तुला राशि में गोचर के दौरान कन्या राशि के धन भाव को देखेंगे। इस बार की नवरात्रि विशेष रहने वाली है। आपको मनोनुकूल लाभ के अवसर प्राप्‍त हो सकते हैं। धन बढ़ोत्‍तरी होगी व आप ऐशो आराम की वस्‍तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। परिवार में सारे काम सुचारू रूप से आगे बढ़ेंगे, तनाव से छुटकारा प्राप्‍त होगा।

यह भी पढ़ें- जानें कुछ आश्चर्यजनक बातें हनुमान चालीसा के बारे में

तुला राशि ( Libra Zodiac)

बुध का गोचर आपके लिए विशेष इसलिए भी है क्‍योकि यह तुला राशि में ही हो रहा है। मानकर चलना होगा कि यह अवसर आपके लिए खास है और बेहद फलदायी है। चहुमुंखी अप्रत्याशित सफलता प्राप्‍त होने के आसार हैं व धन लाभ होगा। लंबे समय से चली आ रही आर्थिक अस्थिरता खत्‍म हो सकती है। वित्तीय मामलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। परिवार में प्रसन्‍नता रहेगी। व्यापार में निवेश का आपको लाभ मिलेगा। हर तरफ सकारात्‍मकता नजर आएगी।

धनु राशि (Sagittarius Zodiac)

बुध देव धनु राशि के आय भाव में पधारने वाले हैं। इससे कारोबार से मनमुताबिक धन प्राप्त होगा। कारोबार में लगातार घाटे का अब अंत होगा आप लाभ प्राप्‍त करते जाएंगे। करियर में भी प्रगत‍ि होगी व आपको इस दौरान तरक्की मिलेगी। आप नया काम शुरू कर सकते हैं जो आगे जाकर आपके जीवन को बदलने वाला साबित होगा। यह एक अच्‍छा अवसर है जब आप धन निवेश कर सकते हैं।

मकर राशि (Capricorn Zodiac)

मकर राशि के जातकों के लिए यह गोचर शुभदायक है। व्‍यापारियों को मनमुताबिक बदलाव देखने को मिल सकता है। यह समय संभावनाओं से भरा है। आप यदि शेयर मार्केट से जुड़े कार्य कर रहे हैं तो उसमें नई गत‍ि आएगी और लाभ होगा। प्रेम प्रसंग में कामयाबी प्राप्‍त होगी यानी विवाह भी संभव है। आपको नई नई खुशखबरी प्राप्‍त होगी। भाग्‍य का सितारा बुलंदी पर रहेगा।

यह भी पढ़ें- राहु-केतु का 30 अक्टूबर को गोचर, मेष, वृषभ समेत 7 राशियों को फायदा, दूर होंगी बाधाएं

कुंभ राशि ( Aquarius Zodiac)

राशि परिवर्तन के अवधि के दौरान बुध देव कुंभ राशि के भाग्य भाव को देखने वाले हैं। यह अनुमान लगाना सहज है कि इससे कुभ राशि के जातकों का भाग्‍य बदलने वाला है। कारोबार में तरक्‍की प्राप्‍त होगी। यह आगे बढ़ता ही जाएगा। नवरात्रि इस बार बेहद खास रहने वाला है। बिगड़े काम बनते जाएंगे। परिवार में सब तरफ खुशहाली आएगी। ब‍िगड़े काम बनते जाएंगे।

मीन राशि (Pisces Zodiac)

बुध का गोचर मीन राशि के जातकों के लिए भी मंगलकारी रहने वाला है। यह नवरात्रि आपके लिए किस्‍मत बदलने वाला साबित होगा। नई नई योजनाएं बनेंगी वह फलीभूत होता जाएगा। धन प्राप्‍त होने के प्रबल योग हैं। कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव दिखायी देगा। नौकरी में नया भार आपको सकारात्‍मक परिणाम देने वाला है। प्रयासों का फल प्राप्‍त होगा। आवेश पर नियंत्रण रखने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें-  18 अक्टूबर को सूर्य गोचर, मिथुन, कर्क समेत 6 राशियों को होगा बड़ा फायदा

आपका दिन शुभ और मंगलमय हो

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी (Budh Rashi Parivartan Tula Mercury Transit) ज्योतिष गणना पर आधारित है और सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। Vidhan News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें। 

 

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version