
Sita Navami: आज गुरुवार है और यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन नारायण की उपासना की जाती है और आज 16 मई को सीता नवमी का त्यौहार भी है. धर्मशास्त्र के अनुसार आज वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को धरती पर माता सीता प्रकट हुई थी. आज जो भी व्रत करता है उसे 16 महादानों और सभी तीर्थ के दर्शन का फल मिलता है.
आज सीता नवमी को भगवान राम और माता सीता का पूजा करना चाहिए इससे जिंदगी में आने वाली परेशानियां दूर हो जाती है. आज सीता नवमी को कुछ खास उपाय करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है.
सीता नवमी पर करें ये उपाय दांपत्य जीवन में आएगी खुशहाली (Sita Navami)
- अगर आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहता है तो अपने जीवन साथी के अस्तित्व स्वास्थ्य के लिए आज 400 ग्राम 7 अलग-अलग अनाज लेकर पॉलिथीन में डालें और अलग-अलग मंदिरों में दान कर दें.
- अगर आपके परिवार में किसी भी तरह की परेशानी चल रही है जिसका सीधा असर आपके दांपत्य जीवन पर पढ़ रहा है तो महिला घर की थोड़ी सी धूल लेकर एक चॉकलेटी रंग के कपड़े में बांधकर किसी वीरान जगह पर दबा दें.
- अगर आप अपने मनपसंद शख्स को अपना हमसफ़र बनना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति की वजह से पसंद के विवाह में अड़चन आ रही है तो आप मां लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और छोटी कन्या के पैर छूकर आशीर्वाद ले.
- अपने मन की शांति के लिए आज पके हुए सफेद बासमती चावल में पिसी हुई शक्कर डालकर सफेद रंग की गाय को खिलाएं. गौ माता का आशीर्वाद ले. ऐसा करने से मन को शांति मिलेगी और परेशानियां दूर हो जाएगी.सीता नवमी के दिन माता सीता का पूजा करने से और भगवान राम का जाप करने से जिंदगी में आने वाली सभी परेशानियां दूर हो जाती है.
Also Read:Vastu Tips: खाना बनाते समय वास्तु से जुड़े इन बातों का रखें ध्यान, धन के साथ अन्न से भी भर जाएगा घर
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।