Home धर्म/ज्योतिष Kaal Bhairav Jayanti Wishes: काल भैरवाष्टमी की अपनों को इन खास 7...

Kaal Bhairav Jayanti Wishes: काल भैरवाष्टमी की अपनों को इन खास 7 चुनिंदा मैसेज से दें शुभकामना संदेश, खुशी से खिल उठेगा उनका चेहरा 

Kaal Bhairav Jayanti Wishes: काल भैरवाष्टमी के पावन मौके पर आप भी अपने परिजनों को मैसेज के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। ऐसा करने उनका चेहरा खुशियों से खिल उठेगा और वो आपको धन्यवाद कहे बिना खुद को नहीं रोक पाएंगे।

Kaal Bhairav Jayanti Wishes Happy Bhairava Ashtami

Kaal Bhairav Jayanti Wishes, Happy Kaal Bhairava Ashtami : काल भैरवजी अष्टमी का पावन पर्व की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। हिंदू सनातन धर्म के मुताबिक मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को काल भैरवजी अष्टमी का पावन पर्व मनाया जाता है। मान्यता के मुताबिक भगवान शिव शंकर ने इस दिन कालभैरव का अवतार लिया था। इस साल ये पावन पर्व मंगलवार 5 दिसंबर को है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक काल भैरव भगवान शिव के रौद्र रूप हैं। इसे काल भैरव जंयती भी कहा जाता है।

इस दिन सच्चे मन से बाबा भैरव की पूजा अर्चना करने से भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आती है साथ ही उनकी सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं। इस दिन लोग अपने करीबी, परिजनों और दोस्तों को मैसेज और कोट्स भेजकर एक दूसरे को बधाई संदेश भी देते हैं ताकि उन पर कालभैरव की कृपा बनी रहे और वो अपने जीवन में तरक्की करते रहें।

Kaal Bhairav Jayanti Wishes Happy Bhairava Ashtami Images Status For Whatsapp

1- सारा ब्रह्मांड झुकता है जिनकी शरण में,
मेरा प्रणाम है उन काल भैरव के चरण में.
काल भैरव जयंती की आप सभी हार्दिक शुभकामनाएं!
Best Wishes for Kaal Bhairav ​​Jayanti!

2- बाबा काल भैरव से छुप जाएं,
मेरी तकलीफ, ऐसी कोई बात नहीं,
उनकी भक्ति से ही है मेरी पहचान
वरना मेरी कोई औकात नहीं
काल भैरव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Kaal Bhairav ​​Jayanti to all of You!

3- गुरूर को दूर रखते है,
काल भैरव के भक्त है
भक्ति का सुरूर रखते है.
आप और आपके परिजनों को काल भैरव जयंती की शुभकामनाएं!
Best Wishes to all of You on Bhairav ​​Ashtami!

4- धन, दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,
बाबा काल भैरव को मानने वाला निखर जाता है।
आप सभी को श्री काल भैरव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Sri Kaal Bhairav ​​Jayanti!

5- इस काल भैरव जयंती पर हम कामना करते है
आप और आपके परिवार को सुख, सम्रद्धि और शांति मिले
काल भैरव जयंती/अष्टमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!
Best Wishes for Kaal Bhairav ​​Jayanti/Ashtami!

6- रिश्ता एक बनाले प्यारे, श्री काल भैरव से
मस्ती से गुजरेगा जीवन, तेरा बड़े ही ठाठ से
काल भैरव जयंती और अष्टमी की हार्दिक बधाई, शुभकामनाए!
May Baba Kaal Bhairav Bless You All!

7- टेक दो माथा ‘मेरे काल भैरव’ के चरणों में
खुल जायेगा नसीब का बंद ताला
जो भी नहीं मांगा होगा आपने
काल भैरव के दर पे सब मिल जाएगा
काल भैरव जयंती/अष्टमी की शुभकामनाएं, हार्दिक!
May Baba Kaal Bhairav ​​Fulfill All Your Wishes!

सवाल-जवाब के रुप बाबा काल भैरव से संबंधित कुछ रोचक तथ्य

सवाल- बाबा काल भैरव के आठ स्वरूप कौन-कौन से है ?
जवाब-
काल भैरव जी के आठ स्वरूप भीषण भैरव, चंद्र भैरव, रुद्र भैरव, क्रोध भैरव, असितांग भैरव, कपाली भैरव, संहार भैरव,  उन्मत्त भैरव हैं।

सवाल- काल भैरव जी का मुख्य पूजा मंत्र क्या है?
जवाब- काल भैरव मंत्र ‘ऊं कालभैरवाय नम:’ है।

आप और आपके परिवार को सुख, सम्रद्धि और शांति मिले
काल भैरव जयंती/अष्टमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

सवाल- काल भैरवाष्टमी क्यों मनाई जाती  है?
जवाब- मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को भगवान शिव-शंकर के अवतार काल भैरव का अवतरण हुआ था। इसलिए इस दिन को काल भैरवाष्टमी के रुप में मनाई जाती है।

सवाल- इस साल 2023 में काल भैरवाष्टमी  क्यों मनाई जाती  है?
जवाब- इस साल काल भैरव अष्टमी का पावन पर्व 5 दिसंबर दिन मंगलवार को है।

सवाल- काल भैरव अष्टमी के दिन किन चीजों का भोग लगाना शुभ रहता है?
जवाब- काल भैरवाष्टमी के दिन खिचड़ी, गुड़, तेल, चावल आदि का भोग लगाया जाता है।

सवाल- काल भैरव अष्टमी के दिन किन चीजों का दान शुभ रहता है?
जवाब- काल भैरवाष्टमी के दिन नींबू, अकौन के फूल, काले तिल, धूप दान, सरसों का तेल, उड़द की दाल, पुए आदि चीजों का दान शुभ माना गया है। मान्यता है कि इन चीजों का दान करने से जातक जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और खुशियों का वास होता है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version