Home धर्म/ज्योतिष Mulank 4 Personality: जन्मतिथि 4 वालों की जिंदगी क्यों रहती है संघर्षों...

Mulank 4 Personality: जन्मतिथि 4 वालों की जिंदगी क्यों रहती है संघर्षों से भरी? देर से मिलती है दौलत और सफलता, राहु बनता है बड़ी वजह

Mulank 4 Personality
Mulank 4 Personality

Mulank 4 Personality: अंक ज्योतिष में जन्मतिथि का व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर माना जाता है। खासतौर पर जिन लोगों का मूलांक 4 होता है, उनकी जिंदगी अक्सर संघर्ष, मेहनत और उतार-चढ़ाव में गुजरती है। मूलांक 4 उन लोगों का होता है जिनकी जन्मतिथि 4, 13, 22 या 31 तारीख होती है। अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 4 पर राहु ग्रह का प्रभाव रहता है, जो जीवन में अस्थिरता और देरी का कारण बनता है।

मूलांक 4 वालों को क्यों झेलना पड़ता है संघर्ष? (Mulank 4 Personality)

मूलांक 4 के लोग बेहद मेहनती, ईमानदार और नियमों का पालन करने वाले होते हैं। ये लोग अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करते हैं, लेकिन इसके बावजूद इन्हें सफलता आसानी से नहीं मिलती। राहु के प्रभाव के कारण इनके जीवन में अचानक समस्याएं, गलत फैसले और बाधाएं आती रहती हैं, जिससे आगे बढ़ने की रफ्तार धीमी हो जाती है।

पैसा और करियर में देरी की वजह

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 4 वालों को करियर और धन के मामले में ज्यादा धैर्य रखना पड़ता है। नौकरी में बार-बार बदलाव, प्रमोशन में देरी या बिजनेस में नुकसान जैसी स्थितियां बनती रहती हैं। कई बार इन्हें गलत सलाह या शॉर्टकट के चक्कर में नुकसान भी उठाना पड़ता है, जो राहु के प्रभाव का संकेत माना जाता है।

मानसिक तनाव और रिश्तों पर असर

राहु के कारण मूलांक 4 वालों का मन जल्दी अशांत हो जाता है। ये लोग ज्यादा सोचते हैं और छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव में आ जाते हैं। रिश्तों में भी इन्हें धोखा मिलने की संभावना रहती है, क्योंकि ये सामने वाले पर जल्दी भरोसा कर लेते हैं।

किस उम्र के बाद बदलती है किस्मत?

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, मूलांक 4 वालों की किस्मत 35 साल की उम्र के बाद धीरे-धीरे बदलने लगती है। इस उम्र के बाद राहु का नकारात्मक प्रभाव कम होने लगता है और मेहनत का फल मिलना शुरू होता है। सही दिशा में किया गया प्रयास इन्हें बड़ा मुकाम दिला सकता है।

राहु के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय

विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ उपाय अपनाकर मूलांक 4 वाले लोग राहु के नकारात्मक असर को कम कर सकते हैं। शनिवार के दिन काले तिल या सरसों के तेल का दान करना शुभ माना जाता है। जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें और किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लें।

मूलांक 4 वालों की जिंदगी भले ही संघर्षों से भरी हो, लेकिन धैर्य और निरंतर मेहनत से ये लोग सफलता जरूर हासिल करते हैं। राहु की परीक्षा कठिन होती है, लेकिन इसे पार करने के बाद जीवन में स्थिरता, सम्मान और आर्थिक मजबूती मिलती है।

Also Read: 8th Pay Commission News: इन शर्तों पर बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, 8वें वेतन आयोग के लिए सरकार ने तय किए नए नियम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version