Home धर्म/ज्योतिष Premanand Ji Maharaj: राधा रानी के इन 28 चमत्कारी नामो का जाप...

Premanand Ji Maharaj: राधा रानी के इन 28 चमत्कारी नामो का जाप करने से दूर हो जाते हैं सभी कष्ट, प्रेमानंद महाराज ने बताया जप करने का सही तरीका

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज वृंदावन के बहुत बड़े संत है। महाराज जी के सत्संग में देश-विदेश से लोग जाते हैं। महाराज जी अपने अनुयायियों को सद्मार्ग पर चलने की सीख देते हैं।

Premanand Ji Maharaj
Premanand Ji Maharaj

Premanand Ji Maharaj: अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए भक्त जतन करते हैं और अपने आराध्य की खूब पूजा करते हैं। भक्त रात दिन भगवान की पूजा करने में लीन रहते हैं। प्रेमानंद महाराज राधा रानी के बहुत बड़े भक्त हैं। देश दुनिया से भक्त महाराज जी के सत्संग में जाते हैं और महाराज जी भक्तों को सद्मार्ग पर चलने की रास्ता दिखाते हैं। प्रेमानंद महाराज का कहना है कि राधा रानी के चमत्कारी नाम का जाप करने से व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती है और जीवन में खुशहाली आती है।

उन्हें राधा रानी (Radha Rani) के चमत्कारी नामों का जाप करना चाहिए. राधा रानी को पूजने वाले वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) ने राधा रानी के ऐसे 28 चमत्कारी नाम बताए हैं. जिनका जाप करने से हर मनोकामना पूर्ण होने की मान्यता है.

संत से जाने चमत्कारी मंत्र (Premanand Ji Maharaj)

प्रेमानंद महाराज ने राधा रानी के 28 नाम को बताया है जिसका जाप करने से जीवन की सभी समस्याएं दूर होती है और व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है। अगर आपकी जिंदगी में परेशानियां चल रही है तो आपको राधा रानी के इन नाम का जाप जरूर करना चाहिए इससे राधा रानी की कृपा बरसेगी और गिरधर गोपाल भी आपकी सभी कठिनाई दूर कर देंगे।

बता दें की भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग प्रेमानंद महाराज का दर्शन करने आते हैं। भारत के बड़े-बड़े नेता अभिनेता महाराज जी के शरण में आते हैं और महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान में भी महाराज जी के लाखों भक्त हैं।

राधा रानी के 28 चमत्कारी नाम

1. राधा

2. रासेश्वरी

3. रम्या

4. कृष्ण मत्राधिदेवता

5. सर्वाद्या

6. सर्ववन्द्या

7. वृन्दावन विहारिणी

8. वृन्दा राधा

9. रमा

10. अशेष गोपी मण्डल पूजिता

11. सत्या

12. सत्यपरा

13. सत्यभामा

14. श्री कृष्ण वल्लभा

15 वृष भानु सुता

16. गोपी

17. मूल प्रकृति

18. ईश्वरी

19. गान्धर्वा

Also Read:Premanand Maharaj Ji: कोई आर्मी की जॉब तो कोई लाखों का पैकेज छोड़कर बना कृष्ण भक्त, जानें कौन है प्रेमानंद महाराज के साथ साये की तरह रहने वाले 4 शिष्य

 

20. राधिका

21. रम्या

22. रुक्मिणी

23. परमेश्वरी

24. परात्परतरा

25. पूर्णा

26. पूर्णचन्द्रविमानना

27. भुक्ति- मुक्तिप्रदा

28. भवव्याधि-विनाशिनी

Also Read:Premanand Ji Maharaj: क्या महिलाओं को करनी चाहिए हनुमान जी की पूजा? प्रेमानंद महाराज जी से जानें

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version