Saraswati Puja 2025: माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। इस साल 3 फरवरी को बसंत पंचमी ( Basant Panchami ) का त्यौहार मनाया जाएगा। सरस्वती पूजा के नाम से भी इस त्यौहार को जाना जाता है और इस दिन माता सरस्वती ( Basant panchmi 2025 ) की धूमधाम से पूजा की जाती है। इस दिन से बसंत ऋतु की भी शुरुआत होती है इसलिए इस दिन बसंत पंचमी की धूम पूरे देश में देखने को मिलेगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन माता सरस्वती प्रकट हुई थी इसलिए इस दिन को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है।
इस त्यौहार के दिन आप माता सरस्वती ( Mata Saraswati ) को सुहाग से जुड़ी कुछ खास चीज चढ़ाएंगे तो आपको सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद मिलेगा। तो आईए जानते हैं किन चीजों को माता सरस्वती को बसंत पंचमी के दिन अर्पित करना चाहिए।
पीली चूड़ियां ( Saraswati Puja 2025 )
बसंत पंचमी के दिन आप माता सरस्वती को पीली चूड़ियां अर्पित करें इससे माता सरस्वती प्रसन्न होती है और पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है। इससे औरत को सदा सुहागन होने का आशीर्वाद मिलता है।
लाल और पिली बिंदी
बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती को लाल और पीली बिंदी चढ़ाने चाहिए इससे आपको माता सरस्वती का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा और जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होगी।
महावर
माता सरस्वती को इस दिन महावर अर्पित करना चाहिए इससे माता सरस्वती प्रसन्न होती है और पति-पत्नी के ऊपर आशीर्वाद बरसती है।
इत्र
बसंत पंचमी के दिन आप माता सरस्वती को इत्र अर्पित कीजिए। इससे माता सरस्वती प्रसन्न होती है और हर मनोकामना पूरी करती है। इत्र अर्पित करने से पति-पत्नी के जीवन में भी खुशियां भर जाती है और मनमुटाव खत्म होता है।
पीले फूल
वसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती को पीले फूल अर्पित करना चाहिए इससे जीवन में खुशहाली आती है और लंबे समय से चल रही परेशानियां हमेशा के लिए दूर हो जाती है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।