Somwar Ke Upay : आज सोमवार है। हिंदू सनातन धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। उसी के मुताबिक उस दिन पूजन किया जाता है। इसी कड़ी में सोमवार का दिन देवों के देव महादेव यानी भगवान शिव को समर्पित है। लिहाजा भोले भंडारी के भक्त सोमवार के दिन अपने अराध्य शिव जी का विशेष विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं।
मान्यता है कि सोमवार के दिन सच्चे मन से शिव की पूजन से करने से वो जल्द प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मन मांगी मुराद पूरी करते हैं। इतना है नहीं भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए उनके भक्त सोमवार के दिन व्रत भी रखते हैं और मंदिर में जाकर उनका जलाभिषेक भी करते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा के साथ ही कुछ उपाय अपनाए जाएं तो जातक को कई परेशानियों से जल्द मुक्ति मिलती है। तो आइए जानते हैं आचार्य आशीष राघव द्विवेदी जी से जानते हैं सोमवार को किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में…
यह भी पढ़ें-
https://vidhannews.in/astrology/color-astrology-kis-din-kaun-sa-colour-pahne-23-04-2023-28997.html
सोमवार के उपाय (Somwar Ke Upay)
- सोमवार के दिन शिवजी की आराधना करें। फिर रात में शिवलिंग के सामने घी का दीपक जलाएं। 41 दिनों तक नियमित इस उपाय को करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। इससे उनकी आर्थिक समेत तमाम समस्याएं दूर हो जाती है। यदि आप धन से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं और लाख कोशिशों के बाद भी धन का संचय नहीं कर पा रहे तो ये उपाय आपके लिए लाभदायक रह सकता है।
- ऐसे तो हर दिन देवों के देव महादेव की पूजा-अर्चना की जाती है, लेकिन सोमवार के दिन का खास महत्व है। ऐसा करने से जातक को सुख-समृद्धि का वरदान मिलता है और उनके घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है।
- सोमवार के दिन शिवलिंग पर शहद की धारा बना कर अर्पित करने भोले भंडारी प्रसन्न होकर जातक के जीवन में तरक्की के रास्ते खोलते हैं। साथ ही नौकरी और व्यवसाय में आ रही जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं।
- ऐसे तो भोलेनाथ को हर दिन बेल पत्र, धतूरा, दूध और जल से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। अगर हर दिन ऐसा संभव न हो तो कम से कम सोमवार को ऐसा जरूर करना चाहिए। इससे किसी कार्य में लंबे समय से आ रही बाधाएं जल्द दूर होती है और जातक को जल्द सफलता मिलती है।
यह भी पढ़ें-
Astro Tips Prasad Ke Niyam : भगवान का प्रसाद कब ग्रहण करना चाहिए ?
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो
आचार्य आशीष राघव द्विवेदी, भागवताचार्य (ज्योतिष रत्न), संपर्क सूत्र: 9935282234
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Vidhan News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।)
यह भी पढ़ें-
Jyotish Tips for Money : तिजोरी में इस एक को चीज रखने से बरसता है पैसा
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।