
Vrishchik Rashi Varshik Rashifal, Scorpio Zodiac Signs Annual, New Year Horoscope: वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव होते हैं। मंगल ग्रह बहुत ही उच्च ऊर्जा से भरा हुआ होता है अर्थात वृश्चिक राशि के लोग किसी भी कार्य को बखूबी करते हैं और अंत तक उसी काम को करने में अपनी पूरी ऊर्जा लगा देते हैं। उनकी यही आदत और उत्साह इनको आने वाले समय में लाभ दिलाएगी और धन आगमन के विभिन्न मार्ग खोलने के योग सिद्ध करेगी। इस वर्ष 2024 में आपके बड़े-बड़े काम भी आसानी से पूर्ण होने के आसार बनेंगे।
आर्थिक स्थिति की बात की जाए तो यह साल आपको शुभ फल देने वाला होगा। आप पूरे साल जो भी मेहनत करेंगे उसका फल आपको निश्चित ही बढ़िया मिलेगा। 1 मई 2024 के बाद बृहस्पति देव आपके सप्तम भाव में भ्रमण करेंंगे। इस कारण से आपको व्यापार, नौकरी में सफलता मिलेगी। धन लाभ के योग बनेंगे। यदि किसी प्रकार के साथ आपकी पार्टनरशिप हो तो वह भी बढ़िया परिणाम देगी। भाई बहन के रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। सभी प्रिय और स्वजनों का पूरा सहयोग मिलेगा।
लेकिन आपकी राशि से शनि देव चतुर्थ भाव में होने से आपके ऊपर कंटक शनि देव का प्रभाव रहेगा। इसके साथ ही राहू पंचम भाव में व केतु आपके एकादश भाव में होंगे। आइए ज्योतिषविद डॉ रोशनी टाक विस्तार से जानते हैं साल 2024 का राशिफल…
काम, कारोबार, नौकरी (Scorpio Career Horoscope 2024)
देखिए कोई भी राशि, लग्न, नक्षत्र का जातक हो वे 12 माह एकसार किसी के भी नहीं हो सकते। इसलिए यदि पूरे साल की बात की जाए तो कुछ-कुछ चीजें आपको साल के कुछ हिस्सों में थोड़ा विचलित भी कर सकती हैंं। इसलिए आपको कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना है। कोई भी कार्य करें तो आराम से सोच समझ कर ही करें, वहींं कोई भी दस्तावेज बिना पढ़े पूरे वर्ष कभी भी साइन न करें।
यदि नौकरी में हैं तो आपको यूं तो उच्च अधिकारियों का भी सहयोग मिलेगा लेकिन सभी आपको पसंद करें ये तो नहींं हो सकता इसलिए कुछ लोगो से आपकी खट पट भी हो सकती है। इसलिए ऐसी परिस्थिति में धर्य रखें और ठंडे दिमाग से सोच समझकर ही अपनी बात रखें।
यदि व्यापार करते हैं तब ध्यान रहे कि यदि बहुत ज़रूरी न हो तो इस वर्ष कारोबार का विस्तार न करे और यदि बहुत ज़रूरी हो तो मई माह के बाद ही करे पूरी सतर्कता के साथ करें।
प्रेम, विवाह और परिवार (Scorpio Love Horoscope 2024)
देखिए इस वर्ष माता-पिता का आशीर्वाद आपके लिए अति आवश्यक है। जितना हो सके अपने माता पिता की सेवा करें, कोशिश हो कि उनकी कोई बात न टालें। परिवार के साथ समय बिताएं, उनकी खुशी का ध्यान रखें। वैसे साल के मध्य आपको किसी मांगलिक कार्य में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा।
प्रेम करने वालों को इस वर्ष बहुत अहतियात बरतने की जरूरत होगी। कोई भी चुभती हुई बात अपने पार्टनर से न कहें। पार्टनर को हल्के में न ले अन्यथा इस वर्ष आपका ब्रेक अप भी हो सकता है। जहां तक विवाह बंधन में बंधे हुए लोगों की बात करें तो आपके लिए पूरा वर्ष मिश्रित फल मिलता रहेगा। आपको भी कड़वे बोलों से बचने की दरकार रहेगी।
स्वास्थ्य (Scorpio Health Horoscope 2024)
- इस वर्ष चतुर्थ भाव के शनि देव आपको ज्यादा सजग रहने को कह रहे हैं। योग, ध्यान को अपने जीवन का ज़रूरी हिस्सा बना कर चलें। गाड़ी ध्यान से चलाएं , ध्यान से रहे नहीं तो चोट लगने के योग होते दिखाई दे रहे हैं।
- पंचम भाव के राहु भी आपको ह्रदय रोग दे सकते हैं। इसलिए ऐसा कुछ न हो इसलिए बचाव हेतु अपना मन, दिमाग शांत रखे और अच्छी दिनचर्या बना कर रखे। गुस्से से खुद को बचाएं।
करें यह उपाय उपाय (Upay For Scorpio In 2024)
- ॐ राम राहवे नमः का 108 बार प्रति दिन सांयकाल जाप करें।
- भगवान शिव को जल अर्पित करें।
- शनिवार को हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके सामने खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई Vrishchik Rashi Varshik Rashifal, Scorpio Zodiac Signs Annual, New Year Horoscope जानकारी ज्योतिष गणना और ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी गई है। Vidhan News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।)
यह भी पढ़ें- Kanya Rashi Varshik Rashifal: कन्या राशि वालों के लिए इन मामलों में खास रहेगा New Year 2024