Home ट्रेंडिंग Guru Purnima Upay: गुरु पूर्णिमा के दिन जरूर करें यह उपाय गुरु...

Guru Purnima Upay: गुरु पूर्णिमा के दिन जरूर करें यह उपाय गुरु दोष से मिलेगी मुक्ति

Guru Purnima Upay: हिंदू धर्म में अपने गुरुजनों की सेवा-सुश्रुषा का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाता है। इस पर्व में अपने गुरुजनों की आराधना की जाती है और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है क्योंकि इसी दिन महाभारत के रचयिता महर्षि वेदव्यास जी का जन्म हुआ था। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से व्यक्ति के कुंडली में गुरु मजबूत होते हैं और उन्हें गुरु दोष के प्रभाव से मुक्ति मिलती है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें करने से गुरु दोष से मिल जाएगा छुटकारा।

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/know-ashadha-purnima-2023-bhadra-samay-puja-muhurat-aur-puja-vidhi-03-07-2023-51816.html?amp=1

Guru Purnima Upay
Guru Purnima Upay

इन कार्यों को करने से मिलेगी गुरु दोष से मुक्ति

∆ माना जाता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन घर में सत्यनारायण भगवान की कथा कराने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और जातक के जीवन से कई समस्याएं दूर हो जाती है।

 

∆ गुरु पूर्णिमा के दिन बृहस्पति देव की पूजा अर्चना करने का भी बड़ा महत्व माना जाता है। गुरु पूर्णिमा के दिन बृहस्पति देव की पूजा करने से कुंडली में गुरु दोष के प्रभाव कम हो जाते हैं। बृहस्पति देव की पूजा के दौरान पीले रंग की वस्तु बृहस्पति देव को अर्पित करना चाहिए और ‘ओम बृ बृहस्पतये नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए।

 

∆ गुरु पूर्णिमा के दिन ‘ओम हीं हीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नमः’ मंत्र की कम से कम एक माला का जाप करने से छात्रों के मन में पढ़ाई की इच्छा जागृत होती है और शिक्षा क्षेत्र में आ रही रुकावटें भी नष्ट हो जाती हैं।

 

∆ ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु नीच स्थिति में विराजमान हो तो उन्हें संतान प्राप्ति में समस्याएं आती है। इसलिए इस दिन भगवान विष्णु को केसर, पीला चंदन, पीले वस्त्र और फल अर्पित करना चाहिए। साथ ही किसी जरूरतमंद को गुण भी दान करना चाहिए। इस उपाय से संतान प्राप्ति की समस्या भी दूर हो जाती है।

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/happy-guru-purnima-2023-wishes-quotes-messages-images-sms-status-shayari-in-hindi-03-07-2023-51708.html?amp=1

Guru Purnima Upay

गुरु पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त

इस साल पूर्व पूर्णिमा की शुरुआत 02 जुलाई रात्रि 8:21 पर होगा और समापन 3 जुलाई शाम 5:08 पर। इस साल गुरु पूर्णिमा के दिन ब्रह्म और इंद्र योग दोनों का निर्माण हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय की गणना सर्वश्रेष्ठ समय श्रेणी में की जाती है। बता दें कि गुरु पूर्णिमा का यह ब्रह्मा योग दोपहर 3:00 बजकर 35 मिनट तक रहेगा जिसके बाद इंद्र योग की शुरुआत हो जाएगी।

 

(यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है।)

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version