Home ऑटो NEW HERO Destini 125: शानदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स के साथ आई...

NEW HERO Destini 125: शानदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स के साथ आई नई Destini 125, Honda Activa की बढ़ीं मुश्किलें

NEW HERO Destini 125, 2024
NEW HERO Destini 125, 2024

NEW HERO Destini 125: Hero Motocorp कंपनी भारतीय बाजार की लोकप्रिय Two Wheeler वाहन निर्माता है। कंपनी की बाइक्स और स्कूटर्स पूरे देश में धूम मचा रही है। खासतौर पर Hero Destini 125 स्कूटर को काफी पसंद किया जाता है। इस वजह से कंपनी अपने स्कटूर सेगमेंट को अपडेट करते हुए new generation Destini 125 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में ।

Hero Destini 125 स्कूटर की खासियत

नई Hero Destini 125 स्कूटर मे लंबी सीट ,नए LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और UPDATED पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी Price की घोषणा नहीं की है।

नई Hero Destini 125 मार्केट मे कई नए फीचर्स के साथ आएगी। भारतीय बाजार में यह स्कूटर TVS जुपिटर 125,  होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125 जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगी। पहले के मुताबिक डिजाइन भी काफी आकर्षक और शानदार है।

Hero Destini 125 डिजाइन 

नई Destini 125 के लुक को काफी स्टाइलिश डिजाइन मे अपडेट किया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड स्टाइलिश DRLs के साथ ट्रेंडिंग LED प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही इसका फ्रंट फेंडर मेटल दिया गया है।

इसके फ्रंट पैनल पर टर्न इंडिकेटर्स, रियर पैनल पर एच-शेप्ड एलईडी बार और शानदार टेललाइट दी गई है। इसमें पीछे बैठने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बैक सपोर्ट पैड बार की सुविधा भी दी गई है।

फीचर्स 

रिपोर्ट के अनुसार New Destini 125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फुल डिजिटल क्लस्टर,इल्युमिनेटेड स्विच, बूट लैंप, बैंक एंगल सेंसर, फ्रंट में ग्लोव बॉक्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें-31 दिन में 500000 स्कूटर बिके, इस कंपनी के शोरूमों पर टूट कर पड़े लोग, जानें क्या रही वजह?

इसमें 12-इंच के व्हील दिए गए हैं। और ये पहली बार 190mm के डिस्क ब्रेक की सुविधा के साथ मार्केट मे आ रही है। इसके फ्रंट व्हील सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क रियर में शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है।

पावरट्रेन

2024 Hero Destini 125 में एयर-कूल्ड इंजन के साथ पावरफुल 125cc का सिंगल-सिलेंडर दिया गया है। यह इंजन 9hp की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। रिपोर्ट के मुताबिक Hero Destini 125, 59kmpl तक का माइलेज देगी।

ये भी पढ़ें-सबसे ज्यादा बिक रही ये कार, 25kmpl की माइलेज और कीमत महज 8.34 लाख

 

Exit mobile version