2025 Suzuki Access 125: इन दिनों घर के रोजमर्रा के काम करने के लिए स्कूटर सबकी पहली पसंद बन चुका है। बाजार में एक से एक बढ़कर कई स्कूटर मौजूद हैं। इसी कड़ी में सुजुकी अपना नया स्कूटर 2025 Suzuki Access 125 लेकर आने वाला है। ये स्कूटर पूरी तरह न्यू जनरेशन स्कूटर है। इसमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स और कम्फर्टेबल राइड मिलेगी।
2025 Suzuki Access 125 का इंजन पावर
2025 Suzuki Access 125 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, ये स्कूटर बाजार में TVS Jupiter 125 और Honda Activa 125 को टक्क्र देगा। मौजूदा सुजुकी एक्सेस 125 ड्रम और डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है। इंजन की बात करें तो इसमें 124cc का इंजन मिलता है जो 8.7 bhp और 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर एलईडी टेललाइटके साथ आता है।
2025 Suzuki Access 125 के फीचर
Suzuki Access 125 हाई पावर देता है, ये स्कूटर आरामदायक सफर के लिए सिंगल पीस सीट और दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक के साथ आता है। स्कूटर में डुअल कलर ऑप्शन है, इस नए मॉडल को यंगस्टर्स के लिए बेहद स्टाइलिश बनाया गया है। स्कूटर में सिंपल हैंडलबार दिया गया है।
2025 Suzuki Access 125 में डिजिटल मीटर और ये नए फीचर
Suzuki Access 125 हाई में एलईडी लाइट दी गई है। इसमें नया LCD डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। ये स्कूटर डिजिटल मीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा। बता दें फिलहाल बाजार में मौजूदा एक्सेस 125 की 82,300 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर मिलता है। 2025 Suzuki Access 125 USB पोर्ट, राइड कनेक्टेड फीचर और एंटी लॉक जैसा सेफ्टी फीचर मिलेगा।
ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां
ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार