Home ऑटो Bajaj Platina का नया मॉडल केवल 8 हजार रुपए की डाउन पेमेंट...

Bajaj Platina का नया मॉडल केवल 8 हजार रुपए की डाउन पेमेंट पर लाएं घर, जानें मंथली EMI

Bajaj Platina : केवल ₹8000 की पेमेंट करके बने बजाज मोटर्स की बजाज प्लैटिना के मालिक.

Bajaj Platina : इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर क्षेत्र में आपको शानदार गाड़ियां मिल जाएंगी. ऐसे में सभी बाइक निर्माता कंपनी अपनी स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक लॉन्च कर सभी के दिलों पर जादू करने आ रही है. इसी बीच अब अब बजाज मोटर्स द्वारा लॉन्च हुई है नई Bajaj Platina ABS बाइक.

इस बजाज की नई बजाज प्लेटिना का लुक काफी क्रेज कर देने वाला दिया गया है. वहीं इसके सभी फीचर्स एकदम न्यू और लेटेस्ट दिए गए है. इसके अलावा इसका फाड़ू इंजन बाइक की बाइक्स को मात दे रहा है. बाकी इसके अंदर आपको क्या कुछ खासियत मिलेगी आइए जान लीजिए पूरी डिटेल. वहीं आप इस बाइक को 8 हजार की कीमत की डाउन पेमेंट पर भी अपना बना सकते है.

Powerfull Engine & Mileage Details

अगर बजाज की इस नई प्लेटिना बाइक के इंजन की जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें आपको तगड़ा वाला इंजन मिलेगा. जो की 115.45 सीसी का पॉवरफुल इंजन है. इस इंजन की क्षमता 8.60 bhp की अधिकतम पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट की है. साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है. वहीं माइलेज के मामले में यह बाइक आपको 84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली है.

Bajaj Platina Price Range

प्राइस रेंज के मामले में इस बाइक की कीमत बजाज मोटर्स ने रखी है 79,821 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर, वहीं ऑन रोड इसकी कीमत 95,174 रुपये तक हो जाती है. वहीं अगर आप इसको फाइनेंस पर लेंगे तो यह सुविधा भी दी जा रही है.

Finance Plan & EMI

फाइनेंस प्लान की अगर जानकारी दे तो आपको बता दें बजाज की बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक को फाइनेंस प्लान पर लेने के लिए आपको ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से बैंक द्वारा 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर देना होगा. यह लोन आपको बैंक से आपको 76,819 रुपये का लेना होगा. इसके बाद आपको केवल 8,000 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी और हर महीने 2,468 रुपये की मंथली ईएमआई देनी होगी.

https://vidhannews.in/auto/mini-countryman-shadow-edition-launched-to-blow-everyones-mind-13-10-2023-73711.html

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version