KTM का धुआं उड़ाने आई Bajaj की धुआंधार बाइक, तेज रफ्तार वाली फर्राटे भरने तैयार

Bajaj Bike: ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में अब आ गई है एक ऐसी बाइक जो तेज रफ्तार भरने तैयार है.

Bajaj Bike: ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में अब आ गई है एक ऐसी बाइक जो तेज रफ्तार भरने तैयार है. हर एक युवा यही चाहता है कि उसके पास टशन मारने वाली और फर्राटे भरने वाली न्यू स्टाइलिश लुक वाली बाइक हो. अगर आप भी कोई नई स्टाइलिश लुक वाली बाइक लेने वाले है तो आपको बता दें अब बजाज ने अपनी एक धाकड़ बाइक लॉन्च कर दी है.

इस बजाज की बाइक का नाम है 2023 Bajaj Pulsar 250cc Bike, इस बाइक में आपको सभी डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है. वहीं इसकी टॉप स्पीड KTM स्पीड को भी तगड़ी टक्कर देने वाली है. आईए जानते है पूरी जानकारी इस गाड़ी की नीचे डिटेल से.

2023 Bajaj Pulsar 250cc Bike के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानें

बता दें इस नई बाइक यानि Bajaj Pulsar 250cc Bike में कंपनी द्वारा दो अलग अलग मॉडल लॉन्च किए है. पहला मॉडल है बजाज पल्सर N250 और दूसरा मॉडल है पल्सर F250. दोनों बाइक के मॉडल में आपको कई कलर ऑप्शन मिलने वाले है. इसमें आपको मिलेंगे Techno Grey colour, Brooklyn Black colour, Racing Red colour, Caribbean Blue colour, यह सभी अट्रैक्टिव कलर आपको इस बाइक में मिलने वाले है.

Bajaj Pulsar 250cc के फीचर्स की बात की जाए तो बता दें इस बाइक के अंदर आपको सभी डिजिटल फीचर्स दिए जा रहे है, इसमें आपको ब्रेकिंग सिस्टम में मिलेगा डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्शन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजीटल मीटर आदि जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए गए है.

2023 Bajaj Pulsar 250cc Bike का धांसू इंजन

आपको जानकारी के लिए बता दें बजाज द्वारा इस बाइक के अंदर दिया जा रहा है आपको दमदार और धांसू इंजन. यह इंजन 250cc का है, जो कि 24 bhp तक की पावर और 20 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. बजाज पल्सर 250 बाइक के दोनों मॉडल बाकी स्पोर्ट्स बाइक जैसे कि KTM Duke 250 जैसी सभी स्पोर्ट्स बाइक को कड़ी टक्कर देगा.

माइलेज की बात करें तो बता दें यह बाइक आपको एक लीटर पेट्रोल में 35 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करने में सक्षम है.

2023 Bajaj Pulsar 250cc Bike की कीमत

बजाज की इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत के बारे में बता करें तो कंपनी द्वारा भारत में इस बाइक की कीमत 1.38 लाख से लेकर 1.54 की कीमत तक बाजार में उपलब्ध है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles