
Car driving in rain: बारिश में अक्सर कार चलाने में परेशानी होती है। सबसे पहली दिक्कत को गीली सड़क पर ब्रेक लगाने की होती है, बारिश में ब्रेक पैडल दबान पर कार रुकने का समय बढ़ जाता है। कार स्किड मारती है जिससे सड़क हादसे का खतरा बना रहता है। कार एक्सपर्ट बताते हैं कि कार में कई ऐसे फीचर होते हैं जिससे बारिश में किसी भी कार को ड्राइव करना आसान हो जाता है। आइए आपको इन फीचर्स के बारे में बताते हैं।
ऑटोमैटिक फीचर वाली गाड़ियां
सबसे पहले बात ब्रेक डिस्क वाइपिंग सिस्टम की। ये सिस्टम सेंसर से काम करता है और गाड़ियों को तेज रफ्तार में कंट्रोल करने में मदद करता है। ये सड़क हादसो से बचाने में मददगार है। कार एक्सपर्ट बताते हैं कि ये सिस्टम हाई क्लास लग्जरी गाड़ियों में आता है। बाजार में मिल रही एसयूवी tata harrier, Skoda Kushaq और हाई क्लास सेडान Slavia आदि में ये फीचर मिलता है।
बारिश में ब्रेक लगाने में होगी आसानी
ब्रेक डिस्क वाइपिंग सिस्टम बारिश के मौसम में काम आता है। बारिश में जब ड्राइवर ब्रेक लगाता है तो डिस्क के पैड गीले होते हैं और उसे ग्रिप बनाने में टाइम लगता है जिससे ब्रेक लगाने का समय बढ़ जाता है। इससे कार की स्पीड कम करने में ज्यादा समय लगता है। गीले पैड सुखने में समय लगता है, लेकिन इस सिस्टम से डिस्क पैड में जमा हुआ पानी जल्दी सूख जाता है।
बारिश में ऐसी हटेगी कार के शीशे से फॉग
इसके अलावा जब कभी कार के विंडशील्ड पर फॉग जमा हो जाए तो आपको कार की नॉब को डिफॉगर पर करके एसी चालू कर देना चाहिए। एसी के ठंडक को आप कम कर दें। अगर फॉग अंदर से है तो ऐसा करने पर वह तुरंत हट जाएगा और अगर फॉग बाहर से है तो आपको एसी की लॉब लाल निशान यानी हीटर की तरफ करनी है। दरअसल, कार के अंदर और बाहर के तापमान में अंतर के चतले ये फॉग आ जाता है। जो इस ईजी ट्रिक से दूर हो जाएगा। इसके अलावा कार में हिल होल्ड असिस्ट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: इस नई SUV से बिगड़ेगा Mercedes और Audi का खेल, एक झलक से दीवाने हुए लोग
ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 5 door का नाम होगा Roxx, मिलेंगे ये नए फीचर्स, देखें तस्वीरें