Home ऑटो चूकिएं मत, कौड़ियों के भाव घर लाएं जबरदस्त माइलेज संग Hero HF...

चूकिएं मत, कौड़ियों के भाव घर लाएं जबरदस्त माइलेज संग Hero HF Deluxe

Hero HF Deluxe: कौड़ियों के भाव घर पर खरीद कर ले जाए बहुत ही सस्ते दामों में हीरो की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक, जानें ऑफर.

Hero HF Deluxe: आज के समय में हर किसी के पास बाइक होना एक बहुत ही मामूली सी बात ही गई है. जहां एक और सभी लोग बाइक रखना पसंद कर रहे है, तो वहीं दूसरी ओर महंगाई के कारण लोगों की पेट्रोल का दाम भी अब ज्यादा लगने लगा है. दिन प्रतिदिन पेट्रोल के दाम बढ़ते हुए देखे जा रहे है. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति बाइक लेता है तो उसके माइलेज का काफी ध्यान रखता है. साथ ही लोग अब हमेशा ऐसी बाइक लेने की प्लानिंग करते है जो कम पेट्रोल में ज्यादा सफर कर दे. तो अगर आप भी ऐसी बाइक लेने की प्लानिंग में है तो इस लिस्ट के अंदर कोई और बाइक नहीं बल्कि, हीरो की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक आती है.

Hero HF Deluxe का इंजन

सबसे पहले आपको इस हीरो की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक के इंजन की डिटेल्स देते है. बता दें,
इस बाइक में अपको तगड़ा इंजन मिलेगा जो 97.2 सीसी का इंजन होगा. यह इंजन अपको 8000 आरपीएम पर 8.02Ps का अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट पैदा करने में सक्षम रहने वाला है. वहीं इसमें अपको इसके अंदर 4-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा. इसके अलावा अगर माइलेज की जानकारी दें तो इसके अंदर अपको कम से कम 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान होगा.

कीमत

आपको इस बाइक के नए मॉडल की कीमतें भी बता देते है. इसको अगर आप लेंगे शो रूम से तो अपको इसकी कीमत 59,998 रुपये से लेकर 68,768 रुपये तक पढ़ने वाले है. लेकिन अगर आपके पास इस बाइक के नए मॉडल को लेने के पैसे नहीं, तो आप इसके सेकेंड हैंड मॉडल को ले सकते है, जो अपको सस्ते में मिल जायेगा.

Olx वेबसाइट पे अपको पहला सेकंड हैंड मॉडल मिल जायेगा. यहां अपको 2019 मॉडल मिलेगा जो की Hero HF Deluxe बाइक का, इस बाइक को आप मात्र 37 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. जो की 2020 मॉडल है. यह बाइक अब तक 19 किलो मीटर तक चली हुई है.

Yamaha Aerox Scooter 155cc इंजन के साथ पेश, दाम कुल 15 हज़ार

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version