Home ऑटो MXmoto M16 Electric Cruiser Bike देगी 220Km तक की रेंज, मिलेंगे ये...

MXmoto M16 Electric Cruiser Bike देगी 220Km तक की रेंज, मिलेंगे ये स्पेशल फीचर्स

MXmoto M16 Electric Cruiser Bike: 200 किलोमीटर से ज्यादा तक की रेंज के साथ अब खरीदें MXmoto M16 Electric Cruiser Bike

MXmoto M16 Electric Cruiser Bike: युवा खासकर ऐसी बाइक लेना पसंद कर रहे है, जो दिखने में एकदम टशन काट देने वाली हो. साथ ही इंजन में एकदम फर्राटेदार हो. तो अगर आप भी ऐसी ही बाइक लेने की सोच रहे है. तो आप एकदम सही खबर पर आए है.

अपको बता दें इन दिनों लोग आजकल इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड भी काफी कर रहे है. ऐसे में अब ज्यादातर बाइक निर्माता कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर रही है. इसी बीच खबर आई है की अब MXmoto M16 Electric Cruiser Bike जल्द लॉन्च होने की पूरी तैयारी में है. यह बाइक लॉन्च होकर सबके दिलों पर राज करने के साथ साथ बाकी अन्य क्रूज़र बाइक को दमदार टक्कर देगी. इसके अलावा इसमें अपको बहुत ही लंबी रेंज मिलने वाली है. साथ ही इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन अपको न्यू और लेटेस्ट मिलेंगे. आइए जानते है इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

MXmoto M16 Electric Cruiser Bike Price

सबसे पहले आपको इस आने वाली न्यू MXmoto M16 Electric Cruiser Bike की कीमत की जानकारी देते है. इसकी कीमत लगभग 1,98,000 रुपये से शुरू होने की संभावना जताई जा चुका है.

Battery Pack

बैटरी पैक की जानकारी दें तो अपको बता दें, इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको तगड़ा वाला धांसू 4,000 वाट के BLDC हब मोटर दिया गया है, जो कि 140Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इसमें अपको 80 AMP का हाई इफिशिएंसी कंट्रोलर दिया जा रहा है. जो पावर आउटपुट को रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 16% तक के साथ अपको मिलेगा. इस बाइक को आप फुल चार्ज करने के बाद 160-220 किलोमीटर तक इसको चला सकते है. इस बाइक को फुल चार्ज करने के लिए आपको केवल 1.6 यूनिट बिजली देनी होगी. वहीं इस बाइक को आप फुल चार्ज केवल 3 घंटे तक कर सकते है.

All Features Details

बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इसमें अपको मिलने वाले है. इस mXmoto M16 में अपको डिजिटल स्पीड मीटर, 17 इंच का व्हील दिया है, डिजिटल क्लस्टर , एड्जेस्टेबल रेसिंग मोटरसाइकिल टाइप सेंट्रल शॉक ऑब्जर्वर, ट्रिपल डिस्क ब्रेक सिस्टम,फॉग लाइट , LED डायरेक्शन इंडिकेटर्स, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कंटिन्यूअस वेल्डिंग टेक्नोलॉजी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, एंटी-स्किड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट ऑन-राइड कॉलिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जायेंगे.

 

चूकिएं मत, कौड़ियों के भाव घर लाएं जबरदस्त माइलेज संग Hero HF Deluxe

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

Exit mobile version