65 kmpl की माइलेज, कीमत महज इतनी सी…इस बाइक के दीवाने हुए यंगस्टर्स

Honda SP 125 में कंपनी 65 kmpl की माइलेज मिलने का दावा करती है। इसमें 124 cc का इंजन है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Honda SP 125: इन दिनों युवाओं को ऐसी बाइक पसंद आ रही है, जिसमें स्पोर्ट्स बाइक की तरह लुक हो। यंगस्टर्स को ऐसी बाइक चाहिए जिसमें हाई माइलेज निकले और जिसकी कीमत बेहद कम हो। बाजार में ऐसी ही दो बाइक्स हैं, जो इन दिनों युवाओं की चहेती बनी हुई हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Honda SP 125 TVS Raider 125 की। आइए आपको इन दोनों बाइक्स के बारे में बताते हैं।

Honda SP 125 में हाई माइलेज

Honda SP 125 में कंपनी 65 kmpl की माइलेज मिलने का दावा करती है। इसमें 124 cc का इंजन है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के बेस मॉडल में ड्रम ब्रेक मिलती है, यह बाइक शुरुआती कीमत 86,747 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। बाइक का स्पोर्ट्स एडिशन 91,298 हजार रुपये में ऑफर किया जा रहा है। इस बाइक में अलॉय व्हील आते हैं।

TVS Raider 125 का इंजन

TVS Raider 125 की बात करें तो इसमें 124.8 cc का हाई माइलेज इंजन मिलता है, कंपनी का दावा है कि यह बाइक सड़क पर 67 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। बाइक में सेफ्टी के लिए फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक और रियर टायर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। TVS Raider 125 शुरुआती कीमत 97,054 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस बाइक का पावरफुल इंजन 11.4 bhp की पावर और 11.2 nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में सिंगल पीस सीट दी गई है।

Honda देती है स्मूथ राइड

Honda की इस बाइक का वजन 117 kg है, कोई भी आसानी से इसे चला सकता है। इसमें 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक और 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। SP 125 में बॉडी-कलर्ड हेडलाइट दी गई है और इसकी सीट हाइट 790 mm की है। यह बाइक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑफर की जा रही है। जबकि टीवीएस अपनी बाइक में 5 इंच का टीएफटी कंसोल देता है।

ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां

ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles