Home ऑटो अगर है 3 लाख तक का बजट तो बिना देरी के Mahindra...

अगर है 3 लाख तक का बजट तो बिना देरी के Mahindra Bolero लाएं घर, जानें कैसे

Mahindra Bolero: अब ₹900000 वाली महिंद्रा बोलेरो केवल ₹300000 तक के बजट में अभी यहां से ऑनलाइन करें ऑर्डर.

Mahindra Bolero: जब भी इंडियन ऑटो सेक्टर के फोर व्हीलर क्षेत्र में दमदार और दबंग गाड़ियों की बात होती है, तो इस लिस्ट में महिंद्रा की महिंद्रा बोलेरो का नाम सबसे ऊपर आता है. महिंद्रा बोलेरो आज के समय में एक ऐसी गाड़ी है जिसको लोग उसके लुक से ही लेना पसंद करते हैं.

न केवल महिंद्रा बोलेरो का लुक एकदम जबरदस्त और दबंग स्टाइल में है, बल्कि इसमें मिलने वाले इंटीरियर फंक्शन भी एकदम शानदार दिए जाते हैं. वही इंजन परफॉर्मेंस एकदम दमदार और बेहतरीन है. जहां एक ओर महिंद्रा बोलेरो की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई देखी जा रही है. तो वहीं दूसरे तरफ इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 9 लाख रुपए से शुरू है. लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, केवल ₹3,00,000 तक का बजट है. तो भी आप इसके मालिक बन सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे भला कैसे? तो
आइए इसकी जानकारी देते हैं नीचे इस खबर में पूरे विस्तार से.

खरीदें सेकेंड हैंड मॉडल

महिंद्रा बोलेरो को अगर आप शोरूम से लेने जाएंगे तो इसकी कीमत ₹9 लाख से शुरू है. लेकिन आप ₹300000 तक के बजट में अच्छी कंडीशन वाले इसके सेकंड हैंड मॉडल खरीद सकते हैं वह भी ऑनलाइन. तो अगर आप भी सस्ती कीमत के साथ अच्छी कंडीशन वाली महिंद्रा बोलेरो का सेकंड हैंड मॉडल लेना चाहते हैं, तो आइए जानिए लिस्ट में कौनसे मॉडल शामिल है.

महिंद्रा बोलेरो का सेकंड हैंड मॉडल एकदम अच्छी कंडीशन में उपलब्ध है Carwale वेबसाइट पर. यहां आपको इसका 2012 मॉडल मौजूद मिलेगा. कीमत के मामले में इस सेकंड हैंड मॉडल की कीमत 3.25 लाख रुपए तक रखी है.यह गाड़ी अब तक 50000 किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी है.

अगला ऑफर भी है सेकंड हैंड मॉडल पर Cardekho ऑनलाइन वेबसाइट पर. यहां आपको 2014 मॉडल महिंद्रा बोलेरो का लिस्ट हुआ मिलेगा. जो अपको 4.5 लाख रुपए तक में मिलने वाला है. यह एसयूवी आपको अभी तक 32000 किलोमीटर तक चली हुई मिलेगी. कार आपको दिल्ली एनसीआर लोकेशन पर मिलने वाली है.

अगला मॉडल आपको ओएलएक्स (Olx) पर मिलेगा महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) का. यहां आपको 2014 मॉडल मिल जायेगा. कीमत इसकी लिस्ट है यहां 3 लाख.

Best Mileage Bike: सस्ते दाम के साथ शानदार माइलेज वाली यह बाइक्स है बेस्ट, जानें लिस्ट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

Exit mobile version