Home शिक्षा Delhi Nursery Admission 2024: इस दिन जारी होगी दिल्ली नर्सरी एडमिशन की...

Delhi Nursery Admission 2024: इस दिन जारी होगी दिल्ली नर्सरी एडमिशन की First लिस्ट, इन Documents को रखें तैयार, नहीं आएगी कोई परेशानी

Delhi Nursery Admission 2024: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट जनवरी में आ जाएगी। इसके फॉर्म को भरने के साथ नर्सरी दाखिले के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पडे़गी।

Delhi Nursery Admission 2024: दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024-25 के लिए आवेदन करने की तारीख नवम्बर 23 थी। ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आप इन फोम को भर सकते थे, वहीं ऑफलाइन फॉर्म आज स्कूल बंद होने तक ही जमा करे जा सकते हैं ऐसे में दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए कुछ स्कूलों मे फॉर्म भरना रह गया है तो आज ऐसा आप करके इस काम को पूरा कर सकते हैं। क्योंकि ऑनलाइन फॉर्म भरने में समय नहीं लगता है और उनका प्रिंट निकाल कर आप आसानी से जाकर स्कूलों में जमा करा सकते हैं।

दिल्ली के निजी स्कूलों और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, केजी और क्लास 1 में एडमिशन के लिए इन फॉर्म को निकाला गया था। फॉर्म भरने की प्रक्रिया के पूरे होने के तकरीबन एक महीने बाद यानी 12 जनवरी को स्कूलों में एडमिशन के लिए पहली लिस्ट को जारी किया जाएगा और उसके बाद दूसरी लिस्ट 29 जनवरी को आएगी और उससे अगली लिस् को 21 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।

Delhi Nursery Admission 2024: 8 मार्च, 2024 को पूरा होगा प्रोसेस

इस तरह नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 8 मार्च, 2024 को पूरी कर ली जाएगी। बता दें कि स्कूलों के लिए 10 दिन की अवधि (13 जनवरी से 22 जनवरी के बीच) दी जा रही है जिससे कि वे स्कूल के मानदंडों के मुताबिक बच्चे का सिलेक्शन कर पाएं और उसी हिसाब से उनको अंक दिए जाएंगे।

Delhi Nursery Admission 2024: इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

बच्चे का या फिर माता-पिता के डोमेसाइल सर्टिफिकेट का होना

माता-पिता (बच्चे के नाम वाले माता/पिता) के नाम पर जारी राशन कार्ड या फिर स्मार्ट कार्ड

किसी एक का माता या फिर पिता का वोटर आई-कार्ड।

माता या फिर पिता या फिर बच्चे को बिजली बिल/एमटीएनएल टेलीफोन बिल के नाम पर हो।

माता या फिर पिता में से किसी एक के नाम पर जारी आधार कार्ड/यूआईडी कार्ड।

ये भी पढ़े- http://ALLAHABAD UNIVERSITY RECRUITMENT: फैकल्टी पदों के लिए इस यूनिवर्सिटी में करें आवेदन, जानें वैकेंसी डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version