Home ऑटो 31km के माइलेज के साथ Maruti Alto अब इतने में होगी पेश,...

31km के माइलेज के साथ Maruti Alto अब इतने में होगी पेश, जानें न्यू फीचर्स

New Maruti Alto: लग्जरियस फीचर्स और पहले के मुकाबले में बेहतरीन माइलेज के साथ अब ऑटो सेक्टर के अंदर दस्तक दे रही है नई मारुति अल्टो.

New Maruti Alto: अगर आप नई कार खरीदने वाले हैं तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए, क्योंकि इंडियन ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कार निर्माता कंपनी मारुति अपनी नई मारुति अल्टो पेश करने जा रही है. जी हां दोस्तों अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 में इसको नए अवतार में 31 किलोमीटर तक के माइलेज के साथ पेश किया जाने वाला है.

बता दे इस आने वाली न्यू मारुति अल्टो में आपको पहले के मुकाबले लग्जरियस और न्यू डिजिटल स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा इसके इंजन को मोर पॉवरफुल बनाकर पहले से बेहतर परफॉर्मेंस वाला दिया जाने वाला है. साथ ही इसके और क्या कुछ खास मिलेगा आइए जानते है पूरी जानकारी New Maruti Alto की पूरे विस्तार से.

All Features Details

सबसे पहले आपको नई आने वाली मारुति अल्टो के सभी न्यू फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे देते है. इस नई ऑल्टो में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, चाइल्ड लॉक, और इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसी सभी सुविधाएं भी दी जा रही है.

New Maruti Alto Engine

इंजन को इसमें अबकी बार अपडेट कर और बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए दिया जाएगा. इसमें अपको अब मिलेगा 796 सीसी का इंजन,जो अपको तीन सिलेंडर के साथ 12 वोल्व का मिलने वाला है. वहीं इसके अलावा बता दें, यह इंजन 35.3 किलोवाट का पावर और 69 nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इस नई कार में अपको 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का भी ऑप्शन दिया जायेगा. इसके अलावा इसके न्यू मॉडल के अंदर आप सीएनजी वेरिएंट का भी ऑप्शन अवेलेबल मिलने वाला है. माइलेज के मामले में यह कार पहले 22 किलोमीटर प्रति लीटर का पेट्रोल माइलेज देती थी, लेकिन अब इसके न्यू मॉडल में आपको सीएनजी वेरिएंट पर 31 किलोमीटर प्रति का माइलेज मिलेगा.

New Maruti Alto Price

बता दें इस नई मारुति सुजुकी अल्टो की कीमत करीब ₹4 लाख रुपए से शुरू हो कर ₹5 लाख रुपए तक रहेगी.

Vida V1 Pro शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ इस प्राइस में करें परचेज, जानें डिटेल्स

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version