Home ऑटो भारत में लॉन्च हुई MG की दूसरी इलेक्ट्रिक कार ।

भारत में लॉन्च हुई MG की दूसरी इलेक्ट्रिक कार ।

Mg comet Ev
Mg comet Ev

कैसा है Mg comet Ev ka इंटीरियर और डिज़ाइन ।

ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG द्वारा लॉन्च की गई कॉमेट ईवी कार में ड्यूल प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ 10.25 इंच की स्क्रीन दी गई है, डब्बे जैसी दिखने वाली ये गाड़ी 2 डोर और 4 लोगो की सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है । साथ ही इस गाड़ी में ड्यूल एयरबैग्स और 12 इंच के व्हील्स भी शामिल है। जोकि भारत में बिकने वाली गाड़ियों के व्हील्स की अपेक्षा सबसे छोटे व्हील्स माने जा रहे हैं।

कितने घंटे में होगी MG की कॉमेट EV चार्ज ।

कंपनी की माने तो MG कॉमेट ईवी में 17.3 kwh की बैटरी लगाई गई है, जिसे चार्ज होने में केवल 6 से 7 घंटे का वक्त लगता है। फुल चार्ज होने के बाद कॉमेट ईवी 230 किलोमीटर तक चल सकती है।

यह भी पढ़े :- Tata Altroz CNG V/S Maruti Baleno CNG: जानिए कीमत, फीचर्स, डिटेल तुलना

क्या है कॉमेट ईवी की कीमत ।

5 अलग अलग ( ब्लू, ग्रीन, पिंक, व्हाइट, और यैलो) कलर में आने वाली MG कॉमेट ईवी की कीमत 10 लाख से लेकर 15 लाख तक मानी जा रही है । जिससे की साफ होता दिख रहा है की MG कॉमेट ईवी की टक्कर Tata Tiago aur Citroen ec3 से हो सकती है। यह गाड़ी इलेक्ट्रिक कार जगत में क्रांति की तरह है । अपनी प्रभावशाली परफॉर्मेंस और सेफ्टी इक्विपमेंट्स की वजह से यह गाड़ी अपनी कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ भी साबित हो सकती है । अगर कोई व्यक्ति इस क़ीमत में इलेक्ट्रिक एसयूवी ख़रीदना चाहता है तो Mg कॉमेट ईवी एक अच्छा विकल्प है।

(यह खबर विधान न्यूज़ के साथ इंटर्नशिप कर रहे रचित शर्मा ने तैयार की है।)

( तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें  Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)

Exit mobile version