Home ऑटो Royal Enfield Hunter अब केवल 21 हज़ार में बनाए अपनी, जल्दी लूट...

Royal Enfield Hunter अब केवल 21 हज़ार में बनाए अपनी, जल्दी लूट लें ऑफर

Royal Enfield Hunter: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 अब केवल ₹21000 की डाउन पेमेंट करके ले आए अपने घर, जानें पूरा फाइनेंस डिटेल और इसकी फीचर्स की पूरी जानकारी.

Royal Enfield Hunter : रॉयल एनफील्ड की बाइक्स ऐसी बाइक्स होती है जो युवाओं के दिलों को धड़काने का काम करती है. मौजूद समय की अगर बात करें तो रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की बिक्री भी धड़ाधड हो रही है. इसी बीच रॉयल एनफील्ड की रेट्रो लुक वाली Royal Enfield Hunter 350 Bike काफी चर्चा में बनी हुई है.

इस बाइक की लोकप्रियता जमकर हो रही है. इसमें आपको न केवल लुक और डिज़ाइन एकदम सॉलिड और रेट्रो मिलता है. बल्कि इसमें मौजूद सभी फीचर और फंक्शन भी एकदम नई वाली टेक्नोलॉजी पर आधारित होकर स्मार्ट फीचर्स के साथ दिया है. वहीं इसका इंजन भी एकदम तगड़ा और शक्तिशाली है. आइए इस बाइक की पूरी जानकारी जानते है.

Royal Enfield Hunter 350 Price

कीमत की डिटेल्स दे तो आपको बता दें इस रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत रॉयल एनफील्ड के शो रूम पर 149900 रुपये तक है. वहीं ऑन रोड होने पर इसकी कीमत आपको पढ़ने वाली है 173111 रुपये तक. लेकिन अगर आपके पास पूरा बजट नहीं है तो आप इसको डाउन पेमेंट पर भी अपना बना सकते है. डाउन पेमेंट करने के लिए आपको मात्र 21 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देनी है. जिसके बाद आपकी यह बाइक हो जायेगी.

Royal Enfield Hunter 350 Full Details Finance Plan

अगर आप इस रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को फाइनेंस पर लेंगे तो आपको बैंक से 3 साल के लिए लोन लेना होगा जो की 9.7% के वार्षिक ब्याज दर पर दिया जाएगा. इसके बाद आपको हर महीने 4887 रुपये की क़िस्त EMI के तौर पर देनी है.

Royal Enfield Hunter 350 Engine

इंजन के मामले में इसमें आपको इंजन दिया जा रहा है तगड़ा वाला 249.34cc का दमदार इंजन. जो फर्राटेदार पावर देने में सक्षम रहने वाला है. यह इंजन आपको 20.4 पीएस की अधिकतम पावर के साथ साथ 27 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सफल है. इसके अलावा इसका माइलेज आपको 36.2 किमी प्रति लीटर का पढ़ने वाला है.

Best Maylage Car: सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारें अभी मात्र इतने में खरीदें

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version