Best Mileage Car: अगर आप भी बेस्ट माइलेज देने वाली कार लेने के बारे में विचार कर रहे है. तो आप आए है एकदम ठीक खबर पर. आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं वह सभी गाड़ियों की जानकारी जो बेस्ट माइलेज की लिस्ट में सबसे ऊपर आती है. तो आइए जानते है Best Mileage Car की पूरी जानकारी.
Maruti WagonR
मारुति की मारुति वैगन आर बेस्ट माइलेज कार की लिस्ट में सबसे ऊपर और नंबर वन पर आती है. यह एक ऐसी कार है जिसको लेना हर कोई पसंद करता है. यह न केवल माइलेज में बेस्ट है बल्कि इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी एकदम फर्स्ट क्लास है. वहीं अगर माइलेज की जानकारी दे तो इस कार का मैनुअल वेरिएंट में आपको माइलेज मिल जाता है आसानी से 24.35 kmpl तक और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में इसमें माइलेज मिलेगा आपको करीब 25.19 kmpl तक का. इसके अलावा इसके सीएनजी वेरिएंट्स के माइलेज की जानकारी दे तो इसके इस वेरिएंट में मिलेगा अपको 34.05 km/ kg का माइलेज. फीचर्स में इसमें आपको सभी न्यू और लेटेस्ट फीचर्स मिलते है. सेफ्टी के लिए इमरजेंसी ब्रेक, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, चाइल्ड लॉक और रियर पार्किंग सेंसर जैसे तमाम फीचर्स दिए गए है.
Maruti Swift Dzire
अगली बेस्ट कार है माइलेज के मामले में मारुति की मारुति सुजुकी डिज़ायर. इस कार के हैचबैक का मैनुअल वेरिएंट आपको देगा कम से कम 22.42 kmpl तक का माइलेज और इसके अलावा इस कार का ऑटोमैटिक वेरिएंट्स वाला मॉडल देगा माइलेज 22.61 kmpl तक. कीमत के मामले में इस कार की कीमत 6.51 लाख रुपये से शुरू होकर 5.99 लाख रुपये तक पढ़ती है.
Maruti Alto K10
अगली बेस्ट माइलेज कार है मारुति की ही मारुति ऑल्टो k 10 कार. जो भारत के ऑटो सेक्टर के अंदर जमकर बिक्री करती है. इस गाड़ी के मैनुअल वेरिएंट में आपको 24.39 kmpl तक का माइलेज मिलता है और इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में आपको माइलेज 24.9 kmpl तक का मिल जाता है. यह गाड़ी 67आरपीएस और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कीमत के मामले में यह कार अपको इंडियन ऑटो बाजार के अंदर 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये तक की कीमत में आसानी से मिल जाती है.
Maruti Celerio
अगली बेस्ट माइलेज देने वाली गाड़ी है मारुति की Maruti Celerio, इसके अंदर भी जबरदस्त माइलेज मिलता है. इस कार के मैनुअल वेरिएंट् में आपको करीब 25.17 kmpl तक का माइलेज मिलेगा. वहीं इसी कार का ऑटोमैटिक वेरिएंट आपको देगा 26.23 kmpl तक का माइलेज और सीएनजी वेरिएंट्स में माइलेज आपको प्रदान होगा 34.43 km/kg तक का.
इतनी सी कीमत में खरीदें स्पोर्ट्स लुक के साथ Honda SP 160, धुआंधार इंजन के साथ तूफानी फीचर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे