
ROYAL ENFIELD Shotgun: भारत के ऑटो बाजार में रॉयल एनफील्ड एक ऐसी टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी है, जो आज के समय में युवाओं के दिलों को धड़का रही है. इसकी पापुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई देखी जा रही है. इसी चीज को देखते हुए सेल्स के मामले में भी उछाल देखा गया है.
रॉयल एनफील्ड के कई सारे वेरिएंट मौजूद हैं जो युवाओं के दिलों पर राज कर रहे हैं. इसी कड़ी के अंदर रॉयल एनफील्ड शॉटगन ROYAL ENFIELD Shotgun 650 Bike भी अपने भौकाल मचा देने वाले लुक से जल्द लॉन्च होकर, गर्दा उड़ाने वाली है. इंडियन ऑटो मार्केट में इस बुलेट की जल्द दस्तक होने जा रही है. वहीं इसका इंजन परफॉर्मेंस भी फर्राटे काटने वाला दिया जायेगी. आइए जानते है इस बाइक को पूरी डिटेल.
ROYAL ENFIELD Shotgun 650 Details
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बुलेट आखिर कब तक लॉन्च होगी इसकी अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसको साल 2024 में पेश करने की तैयारी जारी है. इसके अलावा इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स की अगर जानकारी दे तो खबर है कि इसमें अपको सभी फीचर्स डिजिटल और आधुनिक मिलने वाले है.
डिजिटल फीचर्स और स्मार्ट फीचर्स के मामले में इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटम क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सभी फीचर्स मिलने वाले है.
ROYAL ENFIELD Shotgun 650 Engine
इंजन के मामले में इसके अंदर आपको 650 के साथ 648cc पैरेलल-ट्विन मोटर दिया जायेगा. जो 47hp और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसका इंजन वाली अन्य बुलेट को टक्कर देगा इसका इंजन अन्य बाइक के मुकाबले दमदार और पावरफुल दिया जायेगा. वहीं अब आप सोच रहें होंगे आखिर इसकी कीमत क्या रहने वाली है तो आपको बता दें इसकी कीमत को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है.
मात्र 1 लाख की डाउन पेमेंट कर TATA Altroz CNG की करें खरीदारी, जानिए EMI
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे