Home ऑटो TVS Electric Scooters : टीवीएस लॉन्च करने वाली है एक नए इलेक्ट्रिक...

TVS Electric Scooters : टीवीएस लॉन्च करने वाली है एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने टीजर किया जारी

TVS Electric Scooter

TVS Electric Scooters : टीवीएस मोटर कंपनी 23 अगस्त को अपने एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को दुबई में पेश करने वाली है। टीवीएस कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर भी जारी किया है  जिस में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की TFT स्क्रीन में देखा जा सकता हैं , जैसे स्कूटर की रेंज और चार्जिंग जैसी जानकारी देखने को मिली है ।

टीजर की बात की जाए तो टीवीएस कंपनी ने स्कूटर ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दिखाया है की स्कूटर की एक्सेलरेशन
देखी जा सकती है जिस में क्सोनिक मोड दिया है । इस स्कूटर की टॉप स्पीड 105 km हो सकती है। इस में और भी मोड दिए गए है ।

TVS Electric Scooter

इस स्कूटर में वार्निंग लाइट को स्कूटर के दाई तरफ रखा गया है इसके साथ भी स्क्रीन में रेंज , ट्रीप , एनर्जी , चार्ज जैसी जानकारी देखी जा सकती हैं। बीएमडब्ल्यू की सीई 02 में 15 bhp की पॉवर मिलती है ।

यह भी पढ़ें : Auto News : अब इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज का झंझट हुआ खत्म , इस बैटरी से इतनी रेंज मिलेगी

टीवीएस मोटर अभी के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर में टीवीएस iqube को मार्केट में बेच रही हैं। ऐसे में कंपनी एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने वाली है। ताकि टीवीएस कंपनी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपनी पकड़ अच्छी बना सके । टीवीएस कंपनी अपनी लोकप्रिय एक्स एल 100 का इलेक्ट्रिक मॉडल भी लाने वाली है । हाल ही में इसके पेटेंट की तस्वीरे सामने आई है ।

टीवीएस का एक्सएल 100 इलेक्ट्रिक का लुक भी बिल्कुल पेट्रोल वाले मॉडल की तरह ही होगा । इसका फ्रेम , गोल हैडलाइट , स्प्लिट सीट्स , ट्यूबरल ग्रैब रेल मौजूदा एक्स एल 100 की तरह ही होगा । टीवीएस एक्सएल ईवी में बेल्ट सेटअप के बाद में पहले बैटरी पैक मिल सकता है । टीवीएस की इस इलेक्ट्रिक मोपेड में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोकर्स और ड्यूल रियर स्प्रिंग दिया जाएंगा । ब्रेकिंग के लिए इस में फ्रंट और रियर में ड्रीम ब्रेक्स मिलेंगे ।

 

(ये आर्टिकल अभिषेक शर्मा ने लिखा है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version