Home ऑटो इन गाड़ियों की रनिंग कॉस्ट कम, खरीदने पर नहीं बिगड़ेगा घर का...

इन गाड़ियों की रनिंग कॉस्ट कम, खरीदने पर नहीं बिगड़ेगा घर का बजट, जानें डिटेल

Maruti दिसंबर 2024 तक अपनी हाई सेल कार में से एक Swift का हाइब्रिड इंजन पेश कर सकती है।

Upcoming hybrid cars: सीएनजी के बाद अब मार्केट में हाइब्रिड गाड़ियां ज्यादा बिक रही हैं। सस्ती हाइब्रिड कार इलेक्ट्रिक गाड़ियों का भी विकल्प बनकर सामने आ रही हैं। इन गाड़ियों से ईंधन की बचत तो होती ही है सड़क पर इसकी रनिंग कॉस्ट भी कम पड़ती है। अपनी सॉलिड बिल्ड क्वालिटी के लिए पहचान रखने वाली कार निर्माता कंपनी Skoda अपनी हाई क्लास सेडान कार Octavia और Maruti अपनी हाई सेल हैचबैक कार में से एक Swift का हाइब्रिड इंजन इंडिया में लॉन्च करने पर काम कर रहे हैं।

2025 में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दोनों गाड़ियां 2025 में लॉन्च होंगी और इनमें सभी न्यू जनरेशन फीचर्स मिलेंगे। बता दें ये दोनों माइल्ड hybrid cars होंगी, जिनमें सिंगल बैटरी सेटअप होगा। बता दें हाइब्रिड कार में पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी दी जाती है। ये कार पेट्रोल पर स्टार्ट होती है और चलते हुए इसकी बैटरी चार्ज होकर एनर्जी को स्टोर कर लेती है। कार चलते हुए ऑटोमैटिक रूप से ईवी पर चली जाती है और कार में दी बैटरी क्षमता के अनुसार कुछ किलोमीटर तक ईवी पर चलती है। फिलहाल Octavia हाइब्रिड ग्लोबल मार्केट में मिलती है।

Skoda Octavia में मिलेगा ये खास

ये 5 सीटर कार है, इसमें 1.5-लीटर का धाकड़ पेट्रोल इंजन मिलता है, कंपनी इसमें 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी लॉन्च करने वाली है। इस लग्जरी कार में अलॉय व्हील और एलईडी हेडलैंप और डीआरएल दिए गए हैं, इस कार में 13 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जो इसके लुक्स को एन्हांस करती है।

मारुति सुजुकी की तैयारी जबरदस्त 

जानकारी के अनुसार Maruti दिसंबर 2024 तक अपनी हाई सेल कार में से एक Swift का हाइब्रिड इंजन पेश कर सकती है। इसके अलावा कंपनी Maruti grand vitara के नए 7 seater वेरिएंट में हाइब्रिड ऑप्शन देने की तैयारी कर रही है। फिलहाल इसके पांच सीटर में हाइब्रिड इंजन मिल रहा है। Swift हाइब्रिड की बात करें तो इसमें 1197 cc इंजन पावर मिल सकता है। यह कार शुरुआती कीमत 7.86 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रही है।

ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन

ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश

Exit mobile version