
Aadhar Card: भारत में आधार कार्ड काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। देश के लगभग 90% से अधिक लोगों के पास आधार कार्ड मौजूद है। स्कूल में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड में अगर कोई जानकारी गलत होती है तो ऐसे में परेशानियां बढ़ने लगती है।
शादी के बाद महिलाओं को सरनेम बदलना पड़ता है। कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सरनेम बदलने की जरूरत पड़ती है। तो आगे जानते हैं शादी के बाद कैसे बदले अपना सरनेम।
आधार कार्ड में आसानी से बदल सकते हैं सरनेम (Aadhar Card)
शादी के बाद अगर आप अपना सरनेम बदलना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आधार सेवा केंद्र जाना होगा क्योंकि अभी तक यह प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। आधार सेवा केंद्र जाने के बाद आपको वहां Aadhar enrollment and update form भरना होगा और नाम के क्षेत्र में जाकर सरनेम दर्ज करना होगा। आपको अपना मैरिज सर्टिफिकेट की एक कॉपी भी इसके साथ अटैच करके देनी होगी।
इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी फिर बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन होगा और आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर लिया जाएगा। इसके बाद आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट यानी की URN नंबर दिया जाएगा जिसे आप ऑनलाइन स्टेटस ट्रैक कर पाएंगे। इस प्रक्रिया में आपको टोटल ₹50 की फीस देनी होगी। जब आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा तब आप आसानी से UIDAI क्या ऑफिशल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत
आधार में सरनेम बदलने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। सबसे पहले आपको मैरिज सर्टिफिकेट लगाना होगा जो की शादी का आधिकारिक सबूत होता है। आप चाहे तो इसके अलावा कोर्ट ऑर्डर या नाम चेंज एप डेबिट भी लगा सकते हैं। पहचान साबित करने के लिए आप चाहे तो पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड जैसे वैलिड सर्टिफिकेट भी लगा सकते हैं। इससे नाम अपडेट प्रक्रिया बिना किसी परेशानी के आसानी से पूरी हो जाएगी।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।