
Bus Ticket Booking Via WhatsApp: दिल्ली में जल्दी ही अब बसों में WhatsApp बेस्ड टिकट बुकिंग सिस्टम शुरू होने जा रहा है। दिल्ली मैट्रो में ये सुविधा अभी कुछ समय पहले शुरू की गई थी। इसके लिए डीएमआरसी नें पहले ये सुविधा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर और फिर उसके बाद सभी लाइन्स पर शुरू कर दी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक अब दिल्ली में भी रहने वाले लोग WhatsApp के माध्यम से बस की टिकट को बुक कर सकते हैं। बस टिकट बुकिंग को प्रोसेस लगभग-लगभग DMRC की तरह ही होगा।, यहांलोग अपने व्हाट्सऐप अकाउंट के माध्यम से DTC की बसों में टिकट पहले ही बुक करने की सुविधा पाएंगे।
Bus Ticket Booking Via WhatsApp: डिजिटल टिकटिंग सिस्टम होगा शुरू
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर ही देश की राजधानी में WhatsApp-बेस्ड बस टिकटिंग सिस्टम को रूप देने जा रही है। बड़े अधिकारियों के मुताबिक सरकार का परिवहन विभाग डीटीसी और क्लस्टरबसों के लिए डिजिटल टिकटिंग सिस्टम जल्द शुरू करने पर काम कर रहा है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) WhatsApp-बेस्ड टिकटिंग सिस्टम कोमई में शुरू किया थी और बाद में इसे गुरुग्राम रैपिड मेट्रो सहित रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के सभी कॉरिडोर को एक्सटेंड किया था।
पेमेंट का ये होगा तरीका
पेमेंट के लिए आप UPI ऑप्शन को भी विकल्प के तौर पर ले सकते हैं और साथ पेमेंट को आप डेबिट कार्ड- क्रेडिट कार्ड या फिर क्यू आर कार्ड को स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं पर डेबिट कार्ड पर 0.40% और क्रेडिट कार्ड पर 1.10% एक्स्ट्रा चार्ज आपको देना पड़ेगा।
फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि बस टिकट बुकिंग का क्या प्रोसेस होगा। पर ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर ही इसका बुकिंग सिस्टम हो सकता है।
दिल्ली मेट्रो की इस तरह होती है WhatsApp पर बुकिंग
- WhatsApp के जरिए दिल्ली मेट्रो के टिकट को खरीदने के लिए ‘Hi’ लिखकर +91-9650855800 पर भेजना होता है।
- फिर WhatsApp की तरफ से रिप्लाई आता है और आप भाषा का चुनाव करते हैं।
- जिसके बाद आपको ‘Buy Ticket’, ‘Last Journey Details’ और ‘Retrieve Ticket’ के विकल्प पर क्लिक करते हैं।
- टिकट खरीदने के लिए ‘Buy Ticket’ पर क्लिक करना होता है और जिसके बाद व्हाट्सऐप के नए पेज पर टिकट खरीदने का विकल्प आपको मिल जाता है।
और पढ़े-
TATKAL CONFIRMTKT: ट्रेन की LAST MINUTE में कन्फर्म टिकट चाहिए तो अभी डाउनलोड कर लें ये 3 ऐप, नहीं रूकेगा सफर
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे