![Flipkart D (3)](https://vidhannews.in/wp-content/uploads/2023/09/Flipkart-D-3.jpg)
Cheap Home Loan Banks: आज हर बैंक कस्टमर्स को होम लोन की सुविधा दे रहे हैं। अगर आप घर बनवाना चाहते हैं तो होम लोन लेकर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। ऐसे में यह भी ध्यान देना जरूरी है कि आखिर कौन सा बैंक कितनी ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है, ताकि समय के साथ EMI का बोझ भी न पड़े।
Cheap Home Loan Banks: Central Bank of India-होम लोन दरें
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के होम लोन की बात करें तो अपने ग्राहकों 8.45% प्रति वर्ष के हिसाब से लोन की सुविधा देता है। यह महिला उधारकर्ताओं को ईएमआई में छूट के साथ सेंट गृह लक्ष्मी होम लोन भी प्रदान करता है। साथ ही ये बैंक लाभार्थियों को होम लोन ओवरड्राफ्ट और होम लोन टॉप-अप सुविधाएं भी मुहैया कराता है।
Cheap Home Loan Banks: HDFC-होम लोन दरें
एचडीएफसी के होम लोन की बात करें तो ये बैंक कस्टमर्स को 8.50% की ब्याज दर पर मिल जाएगा।
Cheap Home Loan Banks:SBI में होम लोन की रेट
देश का सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई से अगर होम लोन लेना चाहते हैं तो सालाना 8.60 फीसदी से 9.45 फीसदी की ब्याज दर से होम लोन मिल जाएगा। एसबीआई की होम लोन पर ये ब्याज दरें 31 दिसंबर 2023 तक रहेंगी।
Cheap Home Loan Banks: ICICI बैंक- होम लोन दरें
प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक से अगर होम लोन लेना चाहते हैं तो 9 परसेंट के इंटरेस्ट रेट पर होम लोन आपको मिल जाएगा। ब्याज दरों के लिए उन ग्राहको को लेजिबल बनाया है, जो सिबिल स्कोर 750-800 के बीच में आता है और ये 30 सितंबर 2023 तक इन ब्याज दरों पर ही लोन मिलेगा।
Cheap Home Loan Banks: बैंक ऑफ बड़ौदा- होम लोन दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) भी ग्राहकों के लिए जबरदस्त दरों की ऑफर लेकर आएं है आप 8.40 से लेकर 10.60 प्रतिशत की दरों पर ब्याज पा सकते हैं और ये और बैंको के मुकाबले बेस्ट होम लोन आपको ऑफर कर रहा है। होम लोन के इंटरेस्ट रेट्स की लिमिट की बात करें तो ये कहीं ना कहीं सिबिल स्कोर पर तय है।
Cheap Home Loan Banks: इंडियन बैंक- होम लोन दरें
इन दिनों इंडियन बैंक भी अपने ग्राहकों को शानदार बचत पर लोन लेकर आया है, आप यहां 8.60% से 9.90% की ब्याज दर पर होम लोन मिलेगा। ये फायदा आप कस्टमर केअर पर कॉल कर या फिर नजदीकी ब्रांच जाकर उठा सकते हैं।
Cheap Home Loan Banks: कैनरा बैंक- होम लोन दरें
कैनरा बैंक की बात करें तो यहां भी होम लोन काफी सस्ता मिल रहा है। आप ये लोन 8.50 प्रतिशत की दर से ले सकते है, आसान किश्तों पर इस बैंक से लोन लेने में कोई कठिनाई भी नहीं आएगी।
यह भी पढ़े-
https://vidhannews.in/business/upi-payment-tips-5-things-to-keep-in-mind-if-you-are-using-upi-apps-like-gpay-phonepe-and-paytm-22-09-2023-68483.html