![Flipkart D (2)](https://vidhannews.in/wp-content/uploads/2023/09/Flipkart-D-2.jpg)
UPI Payment Tips: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) नेटवर्क का आज जमाना हो गया है, ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जुलाई 2023 में आई रिपोर्ट के अनुसार तेज वृद्धि की गई है, सालाना आधार पर 44% की वृद्धि एक रिकॉर्ड तोड़ है और इसका सीधे-सीधे मतलब है कि जिसने लेनदेन के लिए लोगों को कैश से ज्यादा सहुलियत डिजिटल ऐप्स से मिलती है, तो चलिए जानते हैं यूपीआई पेमेंट टिप्स के बारे में…जो आपको कोई भी पेमेंट करने से पहले ध्यान रखनी चाहिए।
Paytm, PhonePe और GPay सभी ऐप्स है मौजूद
आजकल बाजार में GPay, PhonePe और Paytm समेत कई ऐप्स है, जिनका हम इस्तेमाल करते है। इनसे हमारा पेमेंट करना काफी सेफ होता है पर आपको बता दें कि इसके अलावा आप इन कोई भी पेमेंट सेफली कर ले इसी को लेकर ये खबर आपके लिए बेहद काम की है क्योंकि कुछ बातें ऐसी है जो बेहद जरूरी है, जिनका खास ध्यान रखना होता है, जिससे कि किसी भी तरह का नुकसान ना उठाना पड़े।
पढ़े-Hello UPI Payment: UPI पेमेंट करने की ये नई तकनीक कर देंगी आपको हैरान, जानें पूरा प्रोसेस यहां
UPI Payment Tips: खास नंबर से बनाएं स्क्रीन लॉक
अपने फोन में UPI ऐप्स को इस्तेमाल करते समय आपके फोन का स्क्रीन लॉक कुछ खास alphabets का होना चाहिए जिससे कोई आसानी से उसको कॉपी करके मिसयूज ना कर सके। इस बात का आपको खास ध्यान रखना चाहिए।
UPI Payment Tips: UPI पिन को रखें सीक्रेट
UPI पिन सबसे अहम् कड़ी होती है, क्योंकि हर डिजिटल ट्रांजैक्शन का सबसे जरूरी पार्ट होती है, इसलिए पिन को कहीं भी लिखना, या ओपनली कॉन्टैक्ट के रूप में लिखकर सेव करना बेहद खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा इस पिन को किसी के साथ भी शेयर न करें और अगर कभी ऐसा गलती से हो जाए तो पिन को बदलने में देरी ना करें।
UPI Payment Tips: क्लिक करने से पहले ध्यान रखें
लोगों को लूटने के लिए आज कल ठग कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं। किसी भी फिशिंग लिंक के चक्कर में ना फसं। ऐसे लिंक पर क्लिक न करें, जिससे कि आपको नुकसान उठाना पड़े। इसलिए सोच समझ कर ही लिंक करें।
UPI Payment Tips: UPI ऐप पर सारी अपडेटेन का रखें ध्यान
आपके UPI ऐप्स हमेशा अपडेटेड रहनी चाहिए। इससे कंपनियां समय-समय पर नए फीचर्स ऐप में शामिल करती हैं। साथ ही ऐप के लिए कई सिक्योरिटी अपडेट भी जारी किए जाते हैं।
UPI Payment Tips: क्लिक से पहले UPI ID को करें क्रोस चेक
रिसीवर की UPI ID को बेहतर तरीके से चेक करके ही और उसके नाम को क्रोस चेक करके आप उसका नाम भी देखें, जिससे कि टाइप किया हुआ नंबर सही है या नही, कि पुष्टि होती है।