Cheapest Branded Whisky: शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है, ये तो आपने देखा और पढ़ा ही होगा। आपको भी हम ये सलाह जरूर देंगे कि आपको अपने आप को एल्कोहल से दूर रखना चाहिए। पर फिर भी अगर आप व्हिस्की-बियर पीने के शौकीन है तो आप अपने बजट में ब्रांडेड बियर व्हिस्की खरीद सकते हैं, आज हम आपको ऐसी व्हिस्की के नाम बताने जा रहे हैं जो 1000 रुपए के अंदर मिल जाएगी
Cheapest Branded Whisky: सस्ती व्हिस्की- रॉकफोर्ड
शराब शौकीनों के बीच रॉकफोर्ड की बोतल आम है..
इसकी व्हिस्की काफी पॉपुलर मानी जाती है। इसकी आपको 750ml की बोतल दिल्ली में 850 रुपए में मिल जाएगी।
Cheapest Branded Whisky: ऑल सीजन बेहतरीन ब्रांड
इसके अलावा ऑल सीजन भी अपना दमखम रखती है ये व्हिस्की हाल ही में लॉन्च हुई है और कम बजट में अच्छी ब्रांडेड व्हिस्की की लिस्ट में इसका भी नाम मशहूर है।
बता दें कि दिल्ली में ये आपको 490- 510 रुपए तक में मिल जाएगी।
Cheapest Branded Whisky: 100 Pipers
अगर आप बहुत ही अच्छी ब्रांडेड व्हिस्की का मजा लेना चाहते हैं एक और ऑप्शन आपको बता देते हैं ये भी आपके बजट में आएगी और ये यारों का यार 100 Pipers।
ये भी एक अच्छी व्हिस्की है और जब आप इस बोतल को खरीदने जाएंगे तो ये आपको 350ml महज 750 रुपए में मिल जाएगी। बस फिर क्या जनाब जब मिल बैठेंगे चार दोस्त मैं-तुम और 100 Pipers…
Cheapest Branded Whisky: रॉकफोर्ड भी है शानदार
रॉकफोर्ड का दूसरा क्लासिक वजर्न भी शराब शौकीनों के बीच काफी पॉपुलर है और..
इसकी कीमत की बात करें तो ये आपको महज 850 रुपए में 750ml मिल जाएगी। ये भी एक बेहतरीन ब्रांड में मानी जाती है।
Cheapest Branded Whisky: 8 PM
व्हिस्की में शानदार एक और नाम है और वो है 8 PM।
शराब शौकीनों के बीच ये ब्रांड काफी फेमस है और इस व्हिस्की की कीमत बाजार में महज 820 रुपए है।
Cheapest Branded Whisky: रणथंबोर
इसके अलावा आपको आपके बजट में एक और विकल्प बता देते हैं और ये है रणथंबोर व्हिस्की।
इसका 450 ml वाला पैक भी 1000 रुपए में आसानी से खरीद सकते हैं।
डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी सामान्य तथ्यों पर आधारित है। विधान्यूज किसी भी नशे के सेवन/अल्कोहल को बढ़ावा नहीं देता है। शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे