Home बिजनेस Bank Holidays: दिसंबर में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, क्रिसमस सहित जानें...

Bank Holidays: दिसंबर में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, क्रिसमस सहित जानें कब रहेगी छुट्टी

December Bank Holidays: दिसंबर आने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है, और इस दौरान बैंकों में कुल 14 दिन छुट्टियां रहेंगी। इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है। अगर आप दिसंबर में बैंक से जुड़ा कोई काम करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले से इन छुट्टियों के बारे में जानकारी प्राप्त करना जरूरी है।

दिसंबर 2024 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट, क्रिसमस और अन्य अवकाश के दिन
दिसंबर 2024 में बैंकों की छुट्टियां

December 2024 Bank Holidays: नवंबर महीना खत्म होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है, और उसके बाद इस साल का आखिरी महीना, यानी दिसंबर शुरू होगा। दिसंबर में क्रिसमस समेत कई सार्वजनिक अवकाश पड़ने वाले हैं, जिस कारण बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुट्टियां रहेंगी। दिसंबर में कुल 14 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। इसमें साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है, इसलिए अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने जा रहे हैं, तो पहले से छुट्टियों की लिस्ट देखकर जाएं।

दिसंबर 2024 में विशेष अवकाश 

1. 3 दिसंबर 2024 (गोवा)

गोवा में संत फ्रांसिस जेवियर्स की दावत के अवसर पर सभी बैंक बंद रहेंगे।

2. 18 दिसंबर 2024 (चंडीगढ़)

गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ में सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।

3. 19 दिसंबर 2024 (गोवा)

गोवा लिबरेशन डे के मौके पर गोवा में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।

4. 24 दिसंबर 2024 (मिजोरम और मेघालय)

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिजोरम और मेघालय में सभी बैंक बंद रहेंगे। साथ ही, पंजाब और चंडीगढ़ में गुरू तेग बहादुर बलिदान दिवस पर सभी बैंक बंद रहेंगे।

5. 25 दिसंबर 2024 (संपूर्ण देश)

क्रिसमस के अवसर पर सर्वजनिक अवकाश रहेगा और सभी बैंकों में छुट्टी होगी।

6. 30 दिसंबर 2024 (सिक्किम)

तमु लोसार के अवसर पर सिक्किम में सभी बैंक बंद रहेंगे।

7. 31 दिसंबर 2024 (मिजोरम)

न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर मिजोरम में सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।

दिसंबर में साप्ताहिक अवकाश

इसके अलावा, दिसंबर महीने में कुल 7 साप्ताहिक अवकाश भी पड़ रहे हैं

1. 1 दिसंबर 2024 – रविवार साप्ताहिक अवकाश

2. 8 दिसंबर 2024 – रविवार साप्ताहिक अवकाश

3. 14 दिसंबर 2024 – महीने का पहला शनिवार अवकाश

4. 15 दिसंबर 2024 – रविवार साप्ताहिक अवकाश

5. 22 दिसंबर 2024 – रविवार साप्ताहिक अवकाश

6. 28 दिसंबर 2024 – महीने का चौथा शनिवार अवकाश

7. 29 दिसंबर 2024 – रविवार साप्ताहिक अवकाश

ध्यान रखें

दिसंबर महीने में इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए बैंकों में अपने जरूरी काम निपटाने की योजना बनाएं। बैंकों के बंद रहने के कारण आपका कार्य प्रभावित हो सकता है। इसलिए, छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखकर ही बैंक से जुड़ी कोई भी योजना बनाएं।

ये भी पढ़ें-TTML Share: 73% सस्ता होकर ₹ 78 पर आ गया टाटा…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version