Home बिजनेस Festival Special Train: छठ दिवाली पर बिहार जाने में नहीं होगी परेशानी,...

Festival Special Train: छठ दिवाली पर बिहार जाने में नहीं होगी परेशानी, रेलवे चलाएगा दिल्ली से 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और टाइमिंग

Festival Special Train: छठ पूजा के अवसर पर बिहार के लोगों को घर जाने में परेशानी नहीं होगी। दिल्ली से रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है। छठ दिवाली पर स्पेशल ट्रेन चलने से लोगों को सफर में परेशानी नहीं आएगी।

Festival Special Train
Festival Special Train

Festival Special Train: छठ पूजा बिहार का महत्वपूर्ण त्यौहार है और इस दौरान बड़ी पैमाने पर लोग बिहार की यात्रा भी करते हैं। अभी से छत को लेकर ट्रेनों में सीट फुल हो चुके हैं ऐसे में अगर आपको भी बिहार जाना है तो आपको परेशान नहीं होना होगा। रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा। दशहरा दिवाली के अवसर पर इंडियन रेलवे दशहरा दिवाली के अवसर पर इंडियन रेलवे ने बिहार के लिए 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

रेलवे चलाएगा ये स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train)

– हजरत निजामुद्दीन-पटना एसी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (04094/04093)
– निजामुद्दीन से पटना: 21 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रतिदिन, सुबह 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5 बजे पटना पहुंचेगी।
– पटना से निजामुद्दीन: 22 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन, सुबह 7:45 बजे खुलेगी और अगले दिन 12:45 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।

– आनंद विहार-पाटलिपुत्र फेस्टिवल स्पेशल (04096/04095)
– आनंद विहार से पाटलिपुत्र: 21 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रतिदिन, रात 12:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 9:30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
– पाटलिपुत्र से आनंद विहार: 22 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन, रात 12:30 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 9:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

– नई दिल्ली-हसनपुर रोड फेस्टिवल स्पेशल (04098/04097)
– नई दिल्ली से हसनपुर रोड: 1 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रतिदिन, सुबह 9:30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12 बजे हसनपुर रोड पहुंचेगी।
– हसनपुर रोड से नई दिल्ली: 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन, दोपहर 3 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 6:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

– चंडीगढ़-पटना फेस्टिवल स्पेशल (04504/04503)
– चंडीगढ़ से पटना: 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार, रात 11:35 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 9 बजे पटना पहुंचेगी।
– पटना से चंडीगढ़: 26 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार, रात 11 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 11:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

– नई दिल्ली-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल (04452/04451)
– नई दिल्ली से हावड़ा: 20 सितंबर से 19 दिसंबर तक प्रतिदिन, शाम 6:15 बजे खुलेगी और रात 9:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
– हावड़ा से नई दिल्ली: 21 सितंबर से 20 दिसंबर तक प्रतिदिन, रात 11:50 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 4:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

-अजमेर-रांची फेस्टिवल स्पेशल (09619/09620)
– अजमेर से रांची: 26 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार, रात 11:05 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 7:30 बजे रांची पहुंचेगी।
– रांची से अजमेर: 28 सितंबर से 30 नवंबर तक हर रविवार, सुबह 9:15 बजे खुलेगी और सोमवार को शाम 6:35 बजे अजमेर पहुंचेगी।

-मऊ-कोलकाता फेस्टिवल स्पेशल (05064/05063)
– मऊ से कोलकाता: 24 सितंबर से 12 नवंबर तक हर बुधवार, दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
– कोलकाता से मऊ: 25 सितंबर से 13 नवंबर तक हर गुरुवार, दोपहर 1:20 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 7:45 बजे मऊ पहुंचेगी।

– दुर्ग-पटना फेस्टिवल स्पेशल (08795/08796)
– दुर्ग से पटना: 19 अक्टूबर को, दोपहर 2:50 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 4:30 बजे पटना पहुंचेगी।
– पटना से दुर्ग: 20 अक्टूबर को, शाम 6 बजे।

Also Read:Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक, बिहार के इन युवाओं को फ्री में मिलेगी जमीन, जाने पूरी खबर

Exit mobile version