Home बिजनेस Happy New Year 2024 Financial Planning : नए साल में सपनों को...

Happy New Year 2024 Financial Planning : नए साल में सपनों को करें पूरा, पैसों की कमी ना होने के लिए ऐसे करें जमा-जोड़ की प्लानिंग

Happy New Year 2024 Financial Planning : नए साल पर फाइनेंशियल प्लानिंग अगर बेहतर है तो आप भी इन टिप्स की सहायता से साल भर पैसों की कमी नहीं होगी।

Happy New Year 2024 Financial Planning : साल 2024 शुरू होने ही जा रहा है। अब कुछ ही दिनों का समयत बचा है और ऐसे में अगर आप नए साल में अपने कुछ सपने संजोय बैठें है तो सपने पूरे करने के लिए आपको पैसों की भी जरूरत होती है और इसके लिए वित्तीय प्लानिंग करना बेहद जरूरी है। आज हम आपको 2024 में मनी मैनेजमेंट के टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Happy New Year 2024 Financial Planning : इमरजेंसी फंड करें तैयार

नए साल में किसी भी बुरी स्थिति या परेशानी से बचने के लिए मेडिकल इमरजेंसी के लिए आपको खर्चे के लिए इमरजेंसी फंड को तैयार करके रखना चाहिए। इससे जरुरत के समय आपको काफी हेल्प मिलनी चाहिए।

कमाई और खर्चों में बैलेंस बनाकर रखें

अपनी कमाई और खर्च के बीच बैलेंस बनाना काफी जरूरी है इससे आपकी लाइफ स्मूद चलती रहेगी। साल की शुरुआत में ही अपनी कमाई सैलरी और खर्च का बजट तैयार करते रहें। इसके हिसाब से ही आप अपने खर्च और सेविंग के बीच संतुलन को बनाने की कोशिश करते रहें।

अच्छी रिर्टन वाली स्कीमों में करे निवेश

नए साल में ऐसी स्कीमों में निवेश करें जो आपको अच्छा रिर्टन देती है। इन स्कीमों में निवेश करके आप बेहतरीन बचत कर सकते हैं। निवेश से पहले अपने भविष्य की सभी जरूरतों को पूरा करने की प्लानिंग करना जरूरी है।

पुराने लोन, क्रेडिट कार्ड के बिल के पेमेंट को करें शामिल

नए साल में वित्तीय प्लानिंग के अन्तर्गत पुराने लोन, क्रेडिट कार्ड के बिल के पेमेंट इत्यादि को जरूर शामिल करें, जिससे ईएमआई का भी दवाब बना रहेगा।

हेल्थ इंश्योरेंस

लोगों का आज कल मेडिकल खर्च काफी बढ़ गया है। ऐसे में बीमारियों पर होने वाले सभी खर्चों के लिए एक आसान निवेश होता है जिसे आपको भी अपनी प्लानिंग में शामिल करना चाहिए।

यह भी पढ़े- New Year 2024 Business Planning: बिजनेस जो कर देगा एक महीने में मालामाल, नए साल में करें बस प्लानिंग ऐसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version