Home बिजनेस ITR File Through WhatsApp: व्हाट्सऐप के माध्यम से इन आसान स्टेप्स से...

ITR File Through WhatsApp: व्हाट्सऐप के माध्यम से इन आसान स्टेप्स से फाइल करें ITR, काम बन जाएगा मिनटों में..

ITR File Through WhatsApp: व्हाट्सऐप के माध्यम से आप घर बैठे फाइल को रिर्टन कर सकते हैं बस उसके लिए आपको ये सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे

ITR File Through WhatsApp: व्‍हाट्सऐप बेहद ही काम की ऐप है। इसको यूज करके आप मैसेज तो भेजते ही हैं पर साथ ही अकाउंट का इस्‍तेमाल करके भी आप इनकम टैक्‍स रिटर्न (ITR) भर सकते हैं। आपको बता दें कि ऑनलाइन टैक्‍स फाइलिंग प्‍लेटफॉर्म ClearTax ने एक नई सर्विस WhatsApp बेस्‍ड ITR फाइलिंग सर्विस लॉन्‍च की है। जिसका आसानी से प्रयोग करके आप इस काम को कर सकते हैं।

काम बनाएगी आसान

ये सुविधा उन लोगों के लिए आईटीआर भरना बेहद आसान बनाती है, जो कठिनाई के कारण सही तरीके से आईटीआर नहीं भर पाते हैं और रिफंड से चूक जाते हैं। या फिर किसी भी तरह की परेशानी का सामना करते हैं। इस पर फाइल रिर्टन के लिए ना तो आपको किसी सीए की जरूरत पड़ेगी और नाही किसी एक्सपर्ट की

ITR 1 और ITR 4 फॉर्म वालों का फायदा

इस सुविधा के तहत ITR 1 और ITR 4 फॉर्म भरने वाले टैक्‍सपेयर्स लाभ उठा सकते हैं। ये एक बेहतरी सर्विस है और इसका फायदा आप पूरी तरीके से उठा सकते है।

AI की लेनी होगी मदद

AI की मदद से आप इस सुविधा का उपयोग करके इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। आपको बता दें कि ई भी पर्सनल टैक्‍सपेयर आईटीआर 1 और आईटीआर 4 फॉर्म फाइल कर सकता है और टैक्‍स अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ सहित 10 भाषाओं में सर्विस प्रोवाइड सभी को कर रहा है।

इस प्‍लेटफॉर्म में सुरक्षित भुगतान रजिस्‍टर्ड सिस्‍टम है, जो यूजर्स को व्हाट्सएप इंटरफेस के भीतर फाइलिंग से लेकर भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया को पूरा करने की सुविधा प्रदान करती है।

यूजर्स आसानी से इमेज, ऑडियो और टेक्‍ट के माध्यम से जरूरी जानकारी फिल और जमा कर सकते हैं, जिससे डेटा कलेक्‍शन प्रक्रिया भी काफी आसान हो जाती है और किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है।

AI बॉट बेस्‍ड ये व्‍हाट्सऐप सर्विस यूजर्स को स्‍टेप वाइज स्‍टेप प्रॉसेस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इससे यूजर्स बिना किसी परेशानी के आसानी से आईटीआर भर सकेंगे। इसके अलावा यह भी बताता है कि कौन सा टैक्‍स व्‍यवस्‍था आपके लिए बेस्‍ट होगी, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा आप टैक्‍स बचा सकें। इस तरह आप आसान प्रोसेस फॉलो करके इस काम को घर बैठे कर सकते हैं।

Also Read – ITR Return Tips: आईटीआर फाइल रिर्टन करते हुए इन कटौतियों का दावा जरूर करें, मिलेगी टैक्स स्लैब में भारी छूट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version