IRCTC Confirm Tatkal Ticket: भारत में लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं और फेस्टिव सीज़न में तो बहुत हाहाकार मचती है, क्योंकि बहुत से लोग अपने घर जाना होता है और ट्रेन में भीड़ इतनी होती है कि कंफर्म टिकट नहीं मिलती है। इसलिए आज की खबर में हम आपके लिए कुछ खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, इसकी सहायता से आप बेहद ही आराम से IRCTC पर कंफर्म तत्काल टिकट (Confirm Tatkal Ticket) कर सकते हैं।
IRCTC पर सीट के लिए बुकिंग का प्रोसेस इतना फास्ट होता है, कि बहुत से लोग काफी पीछे छूट जाते हैं। आज हम आपको कुछ खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आसानी से आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
इस ऑनलाइन टूल्स से टिकट बुकिंग में होगी आसानी
बता दें कि अगर आप IRCTC पर Tatkal Ticket बुक करना चाहते हैं तो आप IRCTC Tatkal Automation Tool को यूज कर सकते हैं। इससे आपको पैसेंजर डिटेल्स को भरने में काफी हेल्प करेगा और जल्दी से आपकी टिकट बुक कर सकते हैं।
IRCTC Tatkal Automation टूल
IRCTC Tatkal Automation Tool एक ऐसा फ्रील टूल है जो आसानी से ऑनलाइन अवेलेबल है, इससे बुकिंग में लगने वाली देर को कम करने में काफी मदद मिलती है, इसलिए यह प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग के लिए खुलते ही बहुत ही जल्दी नाम के साथ उम्र और ट्रैवल की डेट को फट से भर देता है।
ऐसे करें ट्रेन टिकट बुक कंफर्म
- सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में से IRCTC Tatkal Automation Tool को डाउनलोड कर लें।
- और फिर IRCTC अकाउंट में लॉगिन करें।
- इसके बाद Tatkal टिकट की बुकिंग से पहले यह ऐप आपको, यात्री की डिटेल्स के साथ डेट को सेव करने का शानदार मौका देता है।
- आपको बुकिंग प्रोसेस के तहत सिर्फ Load Data पर क्लिक कर होगा और उसके बाद डिटेल्स अपने आप सेव हो जाएगी।
- अब आप पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। बिना किसी झंझट के के तत्काल टिकट बुक हो जाएगी।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।