Home ट्रेंडिंग IRCTC TOUR PACKAGE : नए साल 2024 पर अब घूमने का प्लान...

IRCTC TOUR PACKAGE : नए साल 2024 पर अब घूमने का प्लान पक्का, बजट में बुक करें ये पैकेज, जानें पूरा प्लान यहां

IRCTC TOUR PACKAGE: अगर आप नए साल को यादगार बनाना चाहते हैं तो आपके लिए आज हमारे पास एक बेहतर प्लान है, रेलवे का एक शानदार टूर पैकेज, जो आपके लिए बहुत किफायती है।

IRCTC TOUR PACKAGE: अगर आप भी अपने नए साल पर चाहते है कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो रेलवे ने आपके लिए बड़ा ही शानदार पैकेज निकाला है। इस पैकेज में आप काशी, अयोध्या, के साथ-साथ सारनाथ और प्रयागराज भी घूमने जा सकते हैं। तो चलिए आइए जानते हैं पैकेज की पूरी डीटेल…

IRCTC TOUR PACKAGE: 31 दिसंबर से हो रही है शुरूआत

IRCTC ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि इस पैकेज की शुरुआत 31 दिसंबर से होने जा रही है और समापन 21 जनवरी, 2024 को होगी। आप इस पैकेज में कई महत्वपूर्ण जगहों पर घूम सकते हैं।

IRCTC TOUR PACKAGE: इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका

  • वाराणसी
  • सारनाथ
  • अयोध्या
  • बोधगया
  • प्रयागराज
  • लखनऊ

किसी भी तरह की समस्या या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं

827931660

IRCTC TOUR PACKAGE: इतने दिन का होगा टूर पैकेज

यह टूर पैकेज की अवधि की बात करें तो यह 6 रात और 7 दिन का होगा।

IRCTC TOUR PACKAGE: यहां से शुरू होगा पैकेज

इस पैकेज की शुरुआत की बात करें तो मुंबई से होगी

IRCTC TOUR PACKAGE: बुक करने का जानें तरीका

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज बनाया हुआ है। IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर आप पैकेज बुक कर सकते हैं।

IRCTC TOUR PACKAGE: नीचे लिंक पर क्लिक कर कर सकते हैं बुक

अगर आप इस टूर पैकेज की ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.irctctourism.com पर जाकर ले सकते हैं।

डायरेक्ट बुक करने के लिए इस पर क्लिक

https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMA64

IRCTC TOUR PACKAGE: इतना होगा खर्च

इस टूर पैकेज की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 34,700 रुपये है और तीन लोगों के लिए एक व्यक्ति के पैकेज की कीमत जहां वहीं 34,700 रुपये है। दो व्यक्तियों की बात करें तो आपको इसके लिए 40,200 रुपये देने पड़े होंगे। अगर आप अकेले ट्रिप करना चाहते हैं तो 68,100 देने होंगे।

यह भी पढ़े-http://New Year 2024 Business Planning: बिजनेस जो कर देगा एक महीने में मालामाल, नए साल में करें बस प्लानिंग ऐसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version