Home बिजनेस LPG Cylinder Price Update: खुशखबरी! बचत की शुरुआत, महीने के पहले दिन...

LPG Cylinder Price Update: खुशखबरी! बचत की शुरुआत, महीने के पहले दिन से सरकार नें कम किए एलपीजी के दाम, नए रेट जानें यहां

LPG Price Cut From 01st July: हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनी घरेलु और कॉमर्शियल सिलेडंर की कीमतों को रिवाइज करती है। आज यानी कि 1 जुलाई से एलपीजी गैस की कीमतों में कटौती हुई है।

LPG Cyclinder New Price
LPG Cyclinder New Price

LPG Cylinder Price Update: एलपीजी Cylinder के नए दाम 1 July 2024 से लागू कर दिए गए हैं। आज दिल्ली में सिलेंडर 30 रूपये सस्ता कर दिया गया है तो वहीं कोलकत्ता में 31 रुपये सस्ता कर दिया है। मुम्बई-चेन्नई की बात करें तो वहां भी लगभग इतनी ही कीमत कम कर दी गई है।

LPG Cylinder Price Update: इतने घटे दाम

आज यानी 1 जुलाई से कॉमशियल सिलेंडर में सरकार ने 30 से 31 रूपये तक की कटौती कर दी गई है। दिल्ली में जहां कॉमशियल सिलेंडर के रेट कम करके 30 रूपये घटा दिये है तो वहीं कोलकत्ता में कॉमर्शियल सिलेंडर 31 रुपये सस्ता कर दिया है। मुम्बई-चेन्नई की बात करें तो वहां भी लगभग इतनी ही कीमत कम कर दी गई है। गौरतलब है की मोदी की 3.0 सरकार के कार्यकाल के शुरू होते ही यह राहत भरा कदम उठाया है।

दिल्ली में घरेलु सिलेंडर की कीमत 803 रूपये है। जबकि दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1676 रूपये से घटकर 1646 रूपये कर दिए गए हैं। बता दें कि ये रेट इंडियन ऑयल से लिए गए हैं।

उधर कोलकत्ता में घरेलु सिलेंडर पुरानी कीमत 829 रूपये में है तो वहीं कॉमशियल सिलेंडर की कीमत 31 रूपये सस्ती हो गई है। अब से सिलेंडर 1756 रूपये का मिलेगा। इसके अलावा मुंबई में घरेलु सिलेंडर वही 802.50 रूपये का है और कॉमर्शिल सिलेंडर की कीमत घटा दी गई है। चेन्नई की बात करें तो आज से 1840.50 रूपये वाला कॉमशिर्यल सिलेंडर 1809.50 रूपये में मिलेगा।

घरेलू सिलेंडर के भाव स्थिर

14 किलो वाले सिलेंडर यानी कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में इस बार भी दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और पिछले कई महीने से घरेलू सिलेंडर के भाव में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आखिरी बार 30 अगस्त को इसमे बदलाव किया गया था। पिछले 6 महीने से घरेलु सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Aadhaar Card Free Service: आने वाली है डेडलाइन, फ्री सर्विस का अभी उठा लें फायदा, फिर नहीं मिलेगा मौका

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version