
Money Managment Tips: घर में हर सदस्य की ख्वाहिशें चरम पर होती है। सैलरी का इंतजार कर रहे है और ये क्या पैसे आते ही घर में फासले आ गए। उसको ये चाहिए, दूसरे को वो..पता भी नहीं चला कि सैलरी पूरी उड़ गई। क्या आपने सोचा कि आपको भविष्य को देखते हुए भी सैलरी को मैनेज करना चाहिए तो चलिए अगर आपको नहीं आ रहा है तो हम आपको बता देते हैं किस तरह आप सैलरी मैनेज कर दो पैसे आगे के लिए भी बचा सकते हैं।
Money Managment Tips: ये टिप्स करें फॉलो
1. अपनी इनकम का कम से कम 1% या 2 % सेविंग जरुर करें
घर में पैसे को लेकर अक्सर लड़ाई होती है तो इसके लिए आपको कमाई का कुछ भाग आगे के लिए जरूर बचा कर रखना चाहिए। इससे आपके आगे के लिए कुछ सेविंग हो जो आगे चलकर काम आएगी।
2. अपनी इनकम के अनुसार ही खर्च करें
आपने ये सुना ही होगा कि जितनी चादर हो उतने पांव पसारो इसका सीधे -सीधे मतलब है कि अपनी आय के अनुसार आप घर के खर्चों को मैनेज करें। लड़ाई भी कम होगी।
3. बुढ़ापे के लिए पैसा रखना जरूरी
रिटायरमेंट के बाद का समय या फिर आपका बुढ़ापा, जीवन को बेहतर गुजारने के लिए बचत करना आप शुरू कर दें और पैसों का एक हिसाब बना कर चलें।
4. बीमा पॉलिसी में भी करे निवेश
समय का कुछ नहीं पता, इसलिए आप ये ध्यान रखें कि बीमा उन चीजों में से एक है जिसके लिए आपको सेविंग करके चलनी है। हेल्थ बीमा पॉलिसी जरूर लें ।
5. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट नियमित रूप से जांचें
अगर आपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया है तो इसके प्वाइंट के साथ लेन-देन पर नजर बनाएं रखे जिससे कि आपका बजट ना घूमे। इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप आसानी से अपनी सैलरी को मैनेज कर सकते हैं।
यह भी पढ़े- Business Tips: सोशल मीडिया से कमाएं लाखों रुपये, बस फॉलो करें ये आसान से टिप्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे