Mutual Fund For Children: SBI के इस म्यूचुअल फंड से बच्चें बनेंगे अमीर, बेहद ही खास है ये स्कीम

Mutual Fund For Children: आज बच्चों के लिए हम एक खास म्यूचुअल स्कीम को लेके आएं है, जिसमें इंवेस्ट करके आप बेहद अच्छा रिर्टन पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं, इस स्कीम के बारे में

Mutual Fund For Children: अगर बच्चों के लिए आप कुछ निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बेहतर ऑप्शन हम लेकर आएं है। आपके लिए एसबीआई म्यूचुअल फंड के बारे में हम आपको बेस्ट प्लान के बारे में बताएंगे। इस प्लान में निवेश कर आप बच्चों के लिए बेहतर रिर्टन पा सकते है। बता दें कि एसबीआई म्यूचुअल फंड ने इस प्लान को 29 सितंबर 2020 को लांच किया था। यह फंड निवेश को इसी समय में दोगुने से ज्यादा कर चुका है।

LIC Scheme: सिर्फ 1800 रुपये हर महीने करें जमा, 8 लाख रुपये का पाएं रिटर्न, जानें पॉलिसी की पूरी जानकारी

 

Mutual Fund For Children: एसबीआई मैग्नम चिड्रन बेनिफिट फंड

जिस निवेश प्लान की हम बात करें रहें हैं, उसका नाम एसबीआई मैग्नम चिड्रन बेनिफिट फंड है और ये फंड करीब 3 साल पहले ही लांच हुआ था आपको बता दें कि कम समय में इसने (Best Investment Plan of SBI Mutual Fund for Children) पैसा डबल कर दिया है। 10 रुपये वाली एनएवी अब 24.48 रुपये के स्तर पर है। इस फंड का साइज 851 करोड़ रुपये है।

Mutual Fund For Children:  बेनिफिट्

जिन भी निवेशकों ने अपने बच्चों के नाम से इस फंड ने 29 सितंबर 2020 को लगाए गए 1 लाख रुपये लगाएं थे वो अब 2.44 लाख रुपये बन गए है। इसका सीधे मतलब रहा कि पूरे 145 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को बच्चों के नाम पर मिला है।

इसे हम बेस्ट म्यूचुअल फंड स्कीम कहेंगे क्योंकि इस केटेगरी में 1 साल के भीतर 10.51 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 11.13 फीसदी का रिटर्न दिया है।

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर के अनुसार

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम के अनुसार म्यूचुअल फंड स्कीमों में अगर लम्बे समय के लिए निवेश किया जाए तो यह बहुत ही अच्छा रिटर्न देने में सक्षम होती है। बच्चों के लिए लम्बे समय का निवेश उनके भविष्य को अच्छा बनाने के लिए काफी अच्छा हो सकता है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles